नासरीगंज| स्थानीय पावर सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले काराकाट प्रखण्ड के चार लोगों को विधुत विभाग ने विधुत चोरी के आरोप में कार्रवाई करते हुए जुर्माना सहित काराकाट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस सम्बंध में सहायक विधुत अभियंता नासरीगंज व काराकाट धीरेंद्र कुमार ने बताया कि विधुत ऊर्जा की चोरी करते हुए… Continue reading रोहतास: विधुत विभाग ने विधुत चोरी के आरोप में चार लोगों पर जुर्माना सहित प्राथमिकी दर्ज कराया