रोहतास: जिला पदाधिकारी, रोहतास, धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर, जिले के सभी 19 प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण जिला स्तरीय विभिन्न पदाधिकारियों तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी द्वारा किया गया.
औचक निरीक्षण का उद्देश्य बताते हुए जिलाधिकारी ने कहा सरकार द्वारा प्रदान की जा रही जन- स्वास्थ्य संरचनाओं एवं सुविधाओं का लाभ आमजनों तथा समाज के हर वर्ग और समूह को निर्बाध रूप से एवं सहजता तथा सुगमतापूर्वक प्राप्त हो, इसके लिए सरकार तथा जिला प्रशासन कटिबद्ध है.
Read Also: सोशल मीडिया से पत्रकारिता को मिला नया आयाम: प्रो पीताबस प्रधान
जांच के क्रम में, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सदर अस्पताल में उपलब्ध दवाओं की स्थिति, स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति एवं उनकी उपस्थिति, नर्स की प्रतिनियुक्ति एवं उनकी उपस्थिति, प्रसव, शिशु देखभाल से संबंधित सुविधाएं, परिवार नियोजन से संबंधित सुविधाएं, जनरेटर की व्यवस्था, जीवन रक्षक दवाओं की सतत उपलब्धता की जांच की गई.
जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार की औचक जांच की कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी तथा जांच अधिकारियों से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर किसी स्तर पर पाई गई लापरवाही अथवा शिथिलता पर संबंधित कर्मियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.(रोहतास के सभी 19)