बेगूसराय/बरौनी: समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय बरौनी में पर्यवेक्षिका के रूप में कार्यरत 35 वर्षीय स्मिता कुमारी की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत से जहां परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है वहीं जिला समेकित बाल विकास परियोजना विभाग में शोक की लहर फैल गई है।
जीरोमाइल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई असामयिक मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्मिता प्रत्येक दिनों की भांति आज भी अपने न्यू प्रोफेसर कॉलोनी स्थित आवास से बरौनी कार्यालय जाने के लिए बस से जीरोमाइल पहुंची थी। वहां पहुंचकर ऑटो रिक्शा पकड़ने के लिए उसने ज्योंहि सड़क पार किया त्योंहि उसे एक अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया है वहीं अचानक हंसती खिलखिलाती स्मिता के दुखांत से उसके सहकर्मी हतप्रभ हैं और परिजनों पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है।