दिनारा । प्रखंड क्षेत्र के आर के इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड के 10वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय के निदेशक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि विद्यालय के 117 बच्चें 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें सभी बच्चे सफल हुए हैं। उन्होंने बताया कि बसौरा निवासी माता संगीता देवी एवं पिता दिनेश कुमार की पुत्री निभा कुमारी 96 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया है।
इसी प्रकार साक्षी कुमारी 93. 4, रितेश कुमार 93, राज दीपक गुप्ता 92.6, अमन राज 91, राहुल राज 90.6 तथा मनीषा कुमारी ने 90 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में एक से दस में स्थान बनाया है। 10वीं बोर्ड में विद्यालय के छात्रों द्वारा बेहतर प्रदर्शन के लिए निदेशक डॉ अनिल कुमार एवं प्राचार्य संजय कुमार सिंह ने विद्यालय के बच्चों उनके माता-पिता तथा शिक्षकों को बधाई दी है तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। निदेशक ने आगे आर के इंटरनेशनल स्कूल द्वारा और बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है।