मीडिया दर्शन (बिभूतिपुर/ समस्तीपुर) संवाददाताl विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिरसी गांव स्थित लड्डू लाल उच्च विद्यालय के एक छात्र ने अपने ही विद्यालय के शिक्षक पर बेवजह पिटाई करने का आरोप लगाते हुए अपने अभिभावको विद्यालय परिसर में बुलाकर काफी हो हंगामा किया ।इस संबंध में छात्र ने बताया कि बेवजह शिक्षक के द्वारा उन्हें पिटाई गया ,इसकी जानकारी मिलने पर वहां पर पुलिस प्रशासन की लोग भी पहुंच हो गए, वही देखते ही देखते सेकड़ो लोग इकट्ठे हो गए ,जानकारी लेने पर शिक्षक ने बताया कि छात्र के द्वारा प्रार्थना के दौरान बेवजह शोर मचाया जा रहा था जिसे मना किया गया इसी पर बदतमीजी करने लगा जिस वजह से दो-तीन चमाटा उसे मारा गया है। वही छात्र का कहना है कि बेवजह टीचर के द्वारा पिटाई की गई,हालांकि छात्र के चेहरे पर किसी तरह का कोई निशान नहीं था । छात्र के अभिभावक और उसके समर्थक लोग विद्यालय परिसर में पहुंचकर काफी हो हंगामा करते हुए एक कर्मचारी सहित एक शिक्षक के साथ हाथापाई भी किया ।जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस विद्यालय परिसर पहुंचकर उग्र लोगों को शांत कराकर मामले को शांत कराया ।
विद्यालय परिसर में लगती है लफंगों की जमावड़ा:-
आपको बताते चलें की विद्यालय परिसर मे हर दिन पठन पाठन के समय लफंगा जमा ब्रा लग जाता है शरारती लड़कों के द्वारा लड़कियों के साथ छेड़खानी भी की जाती है साथी साथ शराब सिगरेट गांजा इतना सा पान भी की जा रही है कि नहीं करता प्रधानाध्यापक में बताया कि विद्यालय खोला है यहां किसी की तरह का कोई बाउंड्री नहीं जिस वजह से उसको को अंदर प्रवेश करने में किसी भी तरह का कोई कठिनाई नहीं होती है और जब चलाते हैं और शेर खानी करते रहते हैं। हालाकि इस संबंध मे जब स्थानीय विधायक से संपर्क की गई तो उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाई ।