स्वच्छता ही सेवा’’ 2023
जदयू जिला अध्यक्ष रूदल राय ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकर का पूरा जीवन गरीब-गरबों अति पिछड़ों-पिछड़ों महादलितों-दलितों के प्रति समर्पित था।वे जीवनपर्यंत अतिपिछड़ों,पिछड़ों व समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगो के कल्याण के लिए कार्य करते रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जननायक जी के बताए रास्तों पर चलकर अतिपिछड़ों,पिछड़ों, गरीब-गुरबों के लिए एक से बढ़कर एक कल्याणकारी योजनाओं को चला रहे हैं।उन्होंने कार्यकर्ताओं से चट्टानी एकता का परिचय देते हुए इंडिया गठबंधन को तन मन धन से समर्पित होकर मजबूत बनाने व आगे बढ़ाने का आह्वान किया।मुख्य अतिथि के रूप में बरारी विधायक विजय सिंह निषाद,जदयू जिला अध्यक्ष रुदल राय,प्रदेश महासचिव अमर कुमार सिंह,विधानसभा प्रभारी पवन कुमार,प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ फातिमा खातून, जिला शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ० मनीष राय,जिला परिषद उपाध्यक्ष नंदलाल राय,मोहम्मद अलीम अंसारी,ब्रजकिशोर मेहता राज्य परिषद सदस्य,जिला परिषद/अध्यक्ष महिला सेल लक्ष्मी देवी,आनंदी महतो सहित अन्य मौजूद थे।