जहानाबाद। स्थानीय स्पोर्ट्स कंपलेक्स मे तीन दिवसीय सातवीं बिहार राज्य सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रतियोगिता का शुभारंभ आज किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ जहानाबाद के सचिव रोहन कुमार ने बताया कि 22 से 24 जुलाई तक आयोजित सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन आज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 20 जिला के 200 से अधिक महिला पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहें हैं।(जहानाबाद: राज्य स्तरीय सॉफ्ट)
Read Also: रोहतास: 7वीं बिहार राज्य सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप के लिए रोहतास टीम जहानाबाद रवाना, जहानाबाद के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में 22 से 24 जुलाई तक होगा प्रतियोगिता का आयोजन
प्रतियोगिता में जहानाबाद, पटना, रोहतास, कैमूर, गया, कटिहार, औरंगाबाद, बक्सर,अररिया, मधेपुरा, बेगूसराय,भागलपुर, वैशाली, पूर्णिया,नालन्दा, नवादा सहित अन्य जिला की टीम हिस्सा ले रही। श्री कुमार ने बताया कि चैंपियनशिप के लिए 21 जुलाई से ही विभिन्न जिलों के खलाड़ियों का आने की प्रकिया शुरू हो गई। 22 जुलाई तक सभी जिले के खिलाड़ी पहुँच जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घटान 22 अप्रैल को सुबह 10 बजे से किया जाएगा एवं इसका समापन 24 अप्रैल को होगा।(जहानाबाद: राज्य स्तरीय सॉफ्ट)