रोहतास : करगहर प्रखंड क्षेत्र के सीड़ी गांव में लालमुनी राय स्मृति क्रिकेट स्पर्धा के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व जिला पार्षद सीमा कुशवाहा ने फीटा काट कर किया। उद्घाटन के बाद लोगों संबोधित करते हुए पूर्व जिला पार्षद ने कहा कि ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने का मंच मिलता है। साथ ही खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। ऐसे आयोजनों से युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। (शारीरिक व मानसिक विकास)
उद्घाटन मैंच क्रिकेट क्लब कंचनपुर बनाम सिलारी के बीच खेला गया।पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंचनपुर टीम के खिलाड़ियों ने दस ओवर में एक सौ दस बनायी।, बनायी हुई रनों के पीछा करने उतरी सिलारी क्रिकेट टीम ने दस ओवर में सतर बना पायी।कंचनपुर के टीम ने चालीस रन से टूर्नामेंट जीत कर सेमीफाइनल में अपना जगह बना ली।कार्यक्रम का आयोजन मुकेश सिंह व संयोजक राजकुमार सिंह ने किया। मौके पर दैनिक भास्कर व्यूरो नरेंद्र सिंह, युवा लोजपा जिलाध्यक्ष प्रेमतोष सिंह बंटी, मनु सिंह, श्रीनिवास दूबे, कोचस सन्मार्ग पत्रकार राजकुमार सिंह, बच्चा सिंह यादव, संदीप राज, पत्रकार अजय कुमार सोनी , जिला पार्षद प्रतिनिधी चेनारी अविनाश शर्मा , राजेन्द्र खरवार सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।