औरंगाबाद : जिले के बारुण थाना क्षेत्र के बबलू होटल के समीप एनएच 19 पर गुरुवार को ट्रक और दो कार के बीच भीषण टक्कर हुई है। इस हादसे की चपेट में आई क्रेटा गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद स्थानीय लोग पहुंचे। जहां सभी को सुरक्षित देख सभी ने राहत की सास ली। वही, हादसे में क्रेटा में सवार दो लोगों को हल्की चोट लगी है और उन्हें स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए भेजा गया है। हादसे में बाल बाल बचे नवादा निवासी आनंद कुमार ने बताया कि वे अपने मां एवं पिताजी के साथ डिहरी ऑन सोन से अपनी कार से नवादा जा रहे थे। इसी दौरान बबलू होटल के समीप उनकी कार में पीछे से एक कंटेनर अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी और सड़क के बीच के डिवाइडर पर चढ़कर बाएं लेन में ही जा रही क्रेटा में जा टकराई।
पूर्व वार्ड सचिवों ने भरी हुंकार,25 को पटना में करेंगें महाधरना
ट्रक के टकराने से क्रेटा कार का दाहिना हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद ट्रक का चालक और सहचालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। कुमार ने बताया कि आगे वाली गाड़ी में दो लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही बारुण अंचलाधिकारी उदय प्रताप सिंह आनन फानन में घटनास्थल पहुंचे और जानकारी प्राप्त कर सभी दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हटवाने का कार्य प्रारंभ कर दिया। उन्होंने कहा कि हादसा बड़ा था लेकिन भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि इस भीषण हादसे में किसी की जान नहीं गई।