सासाराम : सासाराम स्थित पायलट बाबा धाम के समीप स्पीड फोर्स इलेक्ट्रिक बाइक और ऑटो शो रूम का उद्घाटन किया गया। शो रूम का उद्धघाटन रामराजी देवी तथा अंगदेव महतो ने फीता काट कर तथा केक काटकर किया। बताते चले की स्पीड फोर्स बड़ौदा (गुजरात) की एक जानी मानी कम्पनी हैं जो कि दो पहिया एवं तीन पहिया वाहन के सर्विस का अग्रणी हैं। जिसका 300 आउट लेट पूरे भारत में संचालित।
इस अवसर पर कम्पनी के ईस्ट इंडिया के प्रतिनिधि जयंत पाल भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि स्पीड फोर्स का दो पहिया एवं तीन पहिया वाहन बाजारों में धूम मचा रही हैं। खासकर माइलेज और मजबूती को लेकर लोगो को यह गाड़ी काफी पसंद आ रही हैं। उन्होंने बताया की रोहतास जिले में स्पीड फोर्स का सासाराम में पहला आउट लेट हैं और उम्मीद हैं कि यहां के लोगो को भी स्पीड फोर्स के 2 पहिया एवं ऑटो काफी पसंद किए जायेंगे। मौके पर आउटलेट के संचालक ओम प्रकाश, जय प्रकाश के अलावा, अनिल कुमार सिंह (शिक्षक) , आशा मेहता (शिक्षिका), एम एस गंधा (पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष), राम कुमारी देवी (पूर्व प्रखंड प्रमुख सासाराम), शिक्षक नेता संजय सिंह कुशवाहा, धनंजय कु मेहता, शंकर कुशवाहा सहित अन्य लोग मौजूद रहें।(स्पीड फोर्स इलेक्ट्रिक बाइक)