पटना डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने पिछले दिनों यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थन में कुछ ट्वीट किया था। जिसके बाद बिहार के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने अपने फेसबुक पर लिखा है कि सोनू सूद जी, देश में कानून और न्याय सर्वोपरि है।
Akansha Dubey Case Update: आकांक्षा दुबे के केस में नया मोड़, सिंगर समर सिंह ने की ये बड़ी मांग….
एक रिपोर्ट के अनुसार आईपीएस अधिकारी ने कहा कि आपका ट्वीट शक और अविश्वास पैदा करता है। पुलिस पर भरोसा बेशक मत कीजिए, देश की न्याय व्यवस्था का सम्मान कीजिए। मैं भी कहता हूं, जो होगा अच्छा ही होगा। आपकी ये बेचैनी और जल्दीबाजी आपके एजेंडे को एक्सपोज करती है। देश में मसीहा बनने की होड़ मची है। आपको भी जनता बना देगी। व्याकुल नहीं होना है। आपका एक नागरिक। देशहित में जारी।
IPL Dream 11 2023: किसान के बेटे को आईपीएल ने बनाया करोड़पति! अकाउंट में अचानक आए 2 करोड़!
बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर मनीष कश्यप को फिलहाल बेल देने से इनकार कर दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई 21 अप्रैल को की जाएगी । जबकि सुप्रीम कोर्ट में बिहार सरकार और तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है।
हम आपको बता दें पिछले महीने इंटरनेट पर दावा किया जा रहा था कि तमिलनाडु में रहने वाले बिहारियों के खिलाफ हमले हो रहे हैं। जिसमें दो बिहारी मजदूरों की मृत्यु हो गई है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो पोस्ट किए गए। इसके बाद तमिलनाडु में रहने वाले बिहारी मजदूरों के बीच दहशत का माहौल बन गया था। इन वीडियो को सच मानकर बिहार के मुख्यमंत्री ने हस्तक्षेप किया और मुख्य सचिव और डीजीपी को मामले की जांच का आदेश दिया। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद 4 सदस्यीय टीम तमिलनाडु गई थी, जहां मामले की पड़ताल की गई। इसी बात को लेकर मनीष कश्यप पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया गया है।