पटना डेस्क: एक प्रेम प्रसंग का अनोखा मामला सामने आया है, जहां प्रेमी जोड़े ने परिवार के खिलाफ जाकर थाने में शादी रचाई हैं और कई पुलिसवाले भी इसके गवाह बने हैं और सोशल मीडिया पर शादी की कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।
नमन को शरहद पार रहने वाली शहलीन से हुआ प्यार, कई मुश्किलों का सामना करते हुए रचाई शादी!
दरअसल, ये मामला अनोखा इसलिए है, क्योंकि रैपुरा थाना अन्तर्गत एक प्रेमी जोड़ा थाने पहुंचा और एक आवेदन दिया। जिसमें उन्होंने अपने बालिग होने की बात कही और उनका विवाह कराने की मांग की, विवाह न होने पर गलत कदम उठाने की बात की। लड़की विश्वकर्मा समाज से तालुकात रखती है जबकि लड़का चौधरी समाज से ताल्लुक रखता है। इस कारण परिवार वाले सहमत नहीं थे, जिस पर थाना प्रभारी सुधीर बेगी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिसके बाद दोनों का नगर के समाज सेवी लोगों के सामने थाना परिसर में बने मन्दिर में विवाह कराया गया दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाई।
बिहार : बिना बैंड बाजा के जेल में बंद प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी, वायरल हुई तस्वीरें
वहीं, थाना प्रभारी द्वारा दोनों के परिजनों को समझाया कि उनका विवाह पूरे विधि विधान से कराए जाने की लिए कहा,साथ ही प्रेमी जोड़े को पूरी सुरक्षा देने की भी बात कही। प्रेमी जोड़े ने भी एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई। सबसे बड़ी बात यह है कि इस शादी में पुलिस वाले बराती बने।