शिवसागर : प्रखंड के कोनार पंचायत सरकार भवन में 19 अक्टूबर को रात्रि विश्राम शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान डीएम धर्मेन्द्र कुमार ग्रामीणों से रू-ब -रू होंगे। रात्रि विश्राम शिविर की तैयारियां जोरों से चल रही है। इसके तैयारियों को लेकर शनिवार को एसडीएम मनोज कुमार कोनार गाँव स्थित पंचायत सरकार भवन पहूचे। उंन्होने पंचायत सरकार का चौतरफा मुआयाना किया। कहां क्या होगा अधिकारियों से बातचीत करते दिखे। स्थानीय लोगो ने कहा की इस से पहले यही भवन वीरान पड़ा था। लेकिन आज साहब के आगमन को लेकर पंचयात भवन की काया कल्प बदल गया है।वही पंचयात सरकार पर अभी अभी नये पेड़ पौधे और गमलों को लगाया जा रहा है।यहां तक कि पानी भरे गड्ढों से घास और गंदगी निकाले जा रहे है।चारो तरफ कलरफुल सोलिंग और सड़कों किनारे दर्जनों पेड़ पौधे लगाए जा रहे है।वही आसपास के स्कूल कोनार मध्य विद्यालय की भी शिक्षा पदाधिकारी की मौजूदगी में साफ सफाई की जा रही है। लोगो ने कहा कि कोनार मे ऐसी ब्यवस्था एक सपना सा लग रहा है। वही पंचायत प्रतिनिधि भी अपनी योजनाओं को लेकर घबराए हूये है कैसे भी लीपापोती कर इसको जिलाधिकारी के सामने सामान्य कर दिया जाए।ग्रामीणों ने कहा कि इस ब्यवस्था को जारी रखा गया और स्थानीय अधिकारी और कर्मचारी ऐसे ही काम के प्रति समर्पित रहे तो स्थानियो लोगो को 15 किलोमीटर तय कर मुख्यालय नही जाना पड़ेगा।(19 अक्टूबर को डीएम)
Read also : सासाराम : 6 नवंबर को होगा नशा मुक्ति अभियान पर दौड़ का आयोजन

पंचयात सरकार भवन पर लगा जनता दरबार :- प्रत्येक शनिवार को स्थानीय थाना परिसर पर लगने वाला जनता दरबार शनिवार को कोनार पंचयात सरकार भवन पर लगाया गया। एसडीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में अंचलाधिकारी जितेंद कुमार, राजस्व पदाधिकारी प्रेमलता कुमारी,डीएसपी और स्थानीय थाना प्रभारी ने ग्रामीण जनता के जमीनी मामलों और दूसरे मामलों को सुना।इस दौरान इन मामलों के निष्पादन का प्रयास भी किया। वही इस तैयारी को लेकर मनोज सिन्हा ने कहा कि 19 अक्टूबर को जिलाधिकारी साहब का रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है। जिसको लेकर यहां कार्य कैसे चल रहे है उसका निरीक्षण किया गया है।उंन्होने कहा कि रात्रि विश्राम का मतलब जो लोग अपनी समस्याओं को लेकर समाहरणालय नही पहूँच पाते है उनकी समस्याओं को इस दौरान सूना जाए। इस दौरान जिला से लेकर स्थानीय सभी पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहते है और ग्रामीण जनता की समस्याओ का निदान करते है।जहां तक इस पंचायत सरकार भवन के कायाकल्प की बात है तो इसका कारण है कि आगे से बराबर एक अधिकारी की मौजूदगी में सभी पंचायतो की समस्या का निपटारा हो सके।(19 अक्टूबर को डीएम)