Singer Samar Singh: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के आत्महत्या मामले में सिंगर समर सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। सिविल जज जूनियर डिवीजन/फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय तनया गुप्ता की अदालत ने बुधवार को समर सिंह की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली। 13 अप्रैल की सुबह 10 बजे से 17 अप्रैल की शाम पांच बजे तक की पुलिस कस्टडी रिमांड स्वीकृत हुई है। जिसका मतलब यह कि समरक सिंह 4 दिन 7 घंटे पुलिस कस्टडी रिमांड में रहेगा।
वहीं, सारनाथ थाने की पुलिस ने समर सिंह की सात दिन की कस्टडी रिमांड अदालत से मांगी थी। पुलिस का कहना है कि समर का मोबाइल बरामद किया जाना जरूरी है। इसके अलावा समर के लखनऊ और मुंबई स्थित ऑफिस जाकर उसके व आकांक्षा के बीच हुए वित्तीय लेनदेन व फिल्मों के करार संबंधी कागजात बरामद करना है। जबकि समर की पुलिस कस्टडी रिमांड का विरोध फौजदारी के अधिवक्ता अनुज यादव, आशीष सिंह और विकास यादव ने किया।
Singer Samar Singh: जानिए मां का आरोप
हालांकि,अधिवक्ताओं ने कहा कि समर की गिरफ्तारी मोबाइल की लोकेशन की मदद से ही हुई है। समर और आकांक्षा के बीच हुए वित्तीय लेनदेन और फिल्मों के करार संबंधी कागजात हमारी ओर से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ऐसे में समर सिंह को पुलिस कस्टडी रिमांड पर दिए जाने का कोई औचित्य नहीं है।
IPL Dream 11 2023: किसान के बेटे को आईपीएल ने बनाया करोड़पति! अकाउंट में अचानक आए 2 करोड़!
हम आपको बता दें, दिवंगत अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मां लगातार समर सिंह पर कई आरोप लगा चुकी हैं। उनका कहना है कि उनकी बेटी ने समर सिंह के दबाव में आकर आत्महत्या की थी। जिसके बाद अब कोर्ट द्वारा पुलिस को समर सिंह की रिमांड मिल गई है, जिसमें कई बड़े खुलासे होने की पूरी उम्मीद है।