बिक्रमगंज| शुक्रवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा बारहवीं एवं 10 वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। द डिवाइन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बेहतर परिणाम हासिल करते हुए विद्यालय का मान बढ़ाया है। सत्र 2020-2022 की परीक्षा में विद्यार्थियों ने अपने उत्कृष्ट परिणाम से पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। अप्रैल 26 से 15 जून 2022 तक आयोजित परीक्षा में द डीपीएस के कुल 80 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें 5 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक ,23 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक, 47 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक तथा 72 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है।कुल 90 प्रतिशत विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास किया है।(रोहतास: द डीपीएस स्कूल)
Read Also: टना: होटल मौर्या में बुटिक्स ऑफ इंडिया प्रदर्शनी के 28वें संस्करण का हुआ शुभारंभ
विद्यालय की छात्रा श्वेता कुमारी ने सर्वाधिक 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं।इसके अलावा अंकित कु0 सिंह ने 91.8 प्रतिशत, महेश कुमार ने 91.2 प्रतिशत, कशिश प्रज्ञा ने 91 प्रतिशत तथा सृष्टि सुमन ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर पूरे विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल है।विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर खासे उत्साहित हैं।उन्होंने बताया कि विद्यालय को बारहवीं तक मान्यता मिलने के बाद विद्यार्थियों का शैक्षणिक उन्नयन एवं अभिभावक के विश्वास को बनाना किसी भी विद्यालय के लिए एक चुनौती होती है।आज का परीक्षा परिणाम हमे ऊर्जा से गौरवान्वित करता है। छात्र हित में जो भी संभव है हम करेंगे। आज के परीक्षा परिणाम ने निश्चित रूप से क्षेत्र की जनता में विश्वास पैदा किया है कि अब उच्च शिक्षा के लिए पटना कोटा जाने की आवश्यकता नहीं अब घर में ही बेहतर पढ़ाई उपलब्ध है।उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को अपना आशीर्वाद दिया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।(रोहतास: द डीपीएस स्कूल)