पातेपुर । भगवान भोले नाथ की महिमा अपरंपार है. जितनी बड़ी महिमा है उससे कई गुना ज्यादा बाबा के प्रति लोगो मे आस्था और विश्वास है. पवित्र सावन महीने की तीसरी सोमवारी के मौके पर पातेपुर के सिमरवाड़ा पंचायत अंतर्गत अतिप्राचीन बाबा भूतनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए बाबा भोले नाथ के भक्तों ने सत्तर फुट के कांवर के साथ पहलेजा घाट से गंगा जल लेकर मंदिर परिसर पहुंचा तथा जलाभिषेक किया. कांवर यात्रा के दौरान सत्तर फुट लंबी कांवर देखने के लिए सड़क के दोनो किनारे भक्तों एवं श्रद्धालुओ की भारी भीड़ जुटी रही. वही बोलबम के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा.
जानकारी के अनुसार सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर बाबा भोलेनाथ के प्रति लोगो की आस्था इस कदर परवान चढ़ा की पातेपुर के लोगो ने सिमरवाड़ा गांव के सैंकड़ो की संख्या में शिवभक्तों ने बाबा भोले नाथ को प्रसन्न करने के लिए सत्तर फुट का कांवर लेकर भलेनाथ के दरबार जाने के लिए निकल पड़े. स्थानीय ग्रामीण एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य राकेश कुमार साह ने बताया कि सिमरवाड़ा गांव स्थित अतिप्राचीन बाबा भूतनाथ मंदिर में सावन की तीसरी सोमवारी को जलाभिषेक के लिए पूरे गांव से लगभग साढ़े चार सौ की संख्या में कांवरियों ने सत्तर फुट लंबी कांवर लेकर पहलेजा घाट से जल भर कर लगभग 47 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर सिमरवाड़ा गांव स्थित मंदिर पहुंच कर बाबा का जलाभिषेक किया.
उन्होंने बताया कि प्रत्येक साल यहां के शिवभक्त लंबी कांवर के साथ बाबा पर जलाभिषेक करते आ रहे है. कांवर यात्रा में मुख्य रूप से राजेश पासवान, डब्लू राय, रंजीत सिंह, प्रवीण बैठा समेत सैंकड़ो की संख्या में श्रद्धालुयों ने पहलेजा घाट से गंगाजल लेकर सिमरवाड़ा गांव पहुंच कर बाबा का जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना की. सत्तर फुट का कांवर के साथ निकली कांवर यात्रा की चर्चा पूरे क्षेत्र में जोर शोर से हो रही है. पूरे मार्ग में सत्तर फुट का कांवर देखने एवं कांवरियों का सेवा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.