पटना डेस्क: एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका के घर रात को मिलने पहुंचे प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। मृतक के परिजनों ने प्रेमिका के परिजनों पर घर बुलाकर हत्या कराने का गंभीर आरोप लगाया है। इसके साथ ही पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग भी की है।
दरअसल, इस बारे में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक अपनी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर गया था। लेकिन प्रेमिका के परिजनों ने युवक को काफी बुरी तरह से पीटा। जिसके बाद काफी शोर-शराबा हुआ और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद मृतक के परिजनों को सूचित किया गया तो वह हॉस्पिटल पहुंचे तो उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, शादी के 4 दिन बाद नवविवाहिता ने पति से भरा दी छोटी बहन की मांग
बता दें, 22 वर्षीय युवक की मौत के बाद परिजनों ने प्रेमिका के परिजनों पर घर बुलाकर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।सभी लोगों से धीरे-धीरे करके पूछताछ हो रही है।