पटना डेस्क: एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमे एक महिला के प्रेमी ने उसके पति की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या कर दी। सिरफिरे आशिक का दिनदहाड़े हत्या के बाद चाकू लेकर लोगों को डराने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
आनंद मोहन की जेल से रिहाई मामले में तेजस्वी यादव ने तोड़ी चुप्पी, नाराजगी को लेकर दिया बड़ा बयान
वहीं दिनदहाड़े हुई इस हत्या के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घेराबंदी के बाद आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये पूरा मामला अमरोहा सदर कोतवाली के इस्लामनगर का है। यहां रहने वाले कॉर्पोरेटर चाँद और उसकी पत्नी मेहराज अपने 5 बच्चों के साथ रहते थे।
बिहार: शादी के मंडप में दूल्हा-दुल्हन के बीच बहस, फिर दोनों में हुई जमकर मारपीट!
बता दें, पिछले काफी समय से पत्नी मेहराज का प्रेम-प्रसंग शाहरुख नाम के व्यक्ति से चल रहा था। और मृतक इस प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहा था। मृतक के भाई निसार द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार मृतक की पत्नी ने ईद के मौके पर मृतक को 3 दिन पहले फोन कर षड्यंत्र के तहत अमरोहा बुलाया था।
बिहार: एक विवाह ऐसा भी: 4 दिन में दूल्हे ने की 2 शादी, एक अरेंज तो एक लव मैरिज, फिर…
हालांकि, अमरोहा बुलाने के बाद मृतक की पत्नी ने अपने सिरफिरे आशिक शाहरुख़ के साथ मिलकर चाकू से उसपर हमला कर दिया। एक के बाद एक ताबड़तोड़ चाकू के वार से चाँद की मौत हो गई। यही नहीं, चाकू से वार करने के बाद आरोपी युवक हाथ में चाकू लेकर इलाके के लोगों को भी धमका रहा था। इस दौरान किसी ने उसका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बहरहाल मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने नामजद शाहरुख और प्रेमिका मेहराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।