मीडिया दर्शन/सासाराम(कार्यालय)। शाहाबाद योग महोत्सव- 2022 कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण सह महोत्सव का शुभारंभ शुक्तवार को मां भारती और स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र के सामने पुष्प अर्पित तथा मंत्रोच्चारण के साथ सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर आचार्य प्रवीण कुमार, डॉ विश्वनाथ प्रसाद रोहतास, डॉ संजय कुमार सिंह योग शिक्षक, रागिनी देवी, योगीनी गोपालगंज, के द्वारा किया गया. बता दें कि रोहतास जिला में पहला योग महोत्सव हो रहा है।
इस कार्यक्रम में बक्सर से डॉ संजय कुमार सिंह भोजपुर से धर्मेंद्र प्रसाद, मुंगेर से डॉ अमरदीप, रोहतास से डॉ विश्वनाथ प्रसाद, गोपालगंज से रागनी देवी, पटना से राजकुमार शर्मा, डॉ अभिषेक कुमार औरंगाबाद से, नीतीश कुमार अमित पाठक आदि पूरे बिहार भर से योग शिक्षक मौजूद रहे. योग महोत्सव में योग, हवन आरोग्य सभा, नेचुरोपैथी, एक्यूप्रेशर, मसाज, थेरेपी आदि सिखाया जा रहा है जिससे आज के युवा इसके प्रति रुचि अर्पित कर देश को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिशंकर पांडे उर्फ सोनू कुमार के द्वारा किया जा रहा है
जबकि मंच संचालन डॉ संजय कुमार सिंह ने किया. योग के तहत ध्यान, सूर्य नमस्कार, आसन, प्राणायाम के बारे में प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम में हिमांशु तिवारी, राजू रंजन सिंह, नीतीश कुमार ,धर्मेंद्र प्रसाद, अमित पाठक, डॉ राजीव कुमार शर्मा, सूरज कुमार, धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय, धर्मेंद्र पाठक, खुशी पांडे, गुड़िया कुमारी,सु ग्रीला कुमारी, श्रेया सौम्या, खुशी पांडे के अलावा सैकड़ों प्रतिभागी मौजूद रहे.