बेगूसराय: शहर के जी.डी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर प्रारम्भ हो गया है। यह शिविर 7 जनवरी 2023 से 13 जनवरी 2023 तक चलेगा। 7 दिवसीय शिविर में हर दिन स्वयंसेवक को प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही स्वयंसेवकों के बीच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। जी.डी कॉलेज,बेगूसराय के राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट -1 के लिए नियुक्त किये गए पदासीन पदाधिकारी का शपथ ग्रहण नोडल अधिकारी सहर अफ़रोज़ मैडम ने दिलाया।
कोर कमिटी के पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ
कोर कमिटी टीम में अध्यक्ष के पद पर पीयूष,उपाध्यक्ष हर्षवर्धन,सचिव आशिया,महासचिव सुमित ने शपथ लिया।वहीं मैनेजमेंट टीम हेड शिव,प्रोग्राम इंचार्ज फारुक, एडिटोरियल टीम हेड शीतल,क्रिएटिव टीम हेड रजनी सुमन,टेकनीकल टीम हेड सिमरन,सोशल मीडिया टीम हेड गुलिस्ता ने शपथ लिया। शिविर में कुल 50 बच्चों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। मौके पर मौजूद पदाधिकारी सहर अफ़रोज़ ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र के युवाओं के व्यक्तित्व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। इसके गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी, समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते हैं। वहीं पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक पीयूष ने कहा कि हमारा प्रयास है इस मुहिम में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को जोड़ कर उनको सही तरीके से प्रशिक्षण दें।
सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व का विकास करेंगे युवा
मौके पर मोजूद इरशाद,फारुख,गुलिस्ता ने कहा कि एनएसएस का एकमात्र उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है। वहीं पर स्वयंसेवक हर्षवर्धन व सुमित ने बताया कि NSS 11 वीं और 12 वीं कक्षा के छात्रों, तकनीकी संस्थानों के छात्रों, कॉलेजों और विश्वविद्यालय के स्तर पर स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्रों को विभिन्न सरकारी नेतृत्व वाली सामुदायिक सेवा गतिविधियों और कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर प्रदान करती है।इस मौके पर सज्जन मिश्रा,पुरुषोत्तम,अजीत, तौहीद सहित अन्य स्वयंसेवक मौजूद थे।