वीरपुर:-थाना क्षेत्र के पिपरा दोदराज पंचायत के परबंदा गांव में बीते तीन दिनो से लापता एक युवक का शव स्थानीय नदी से बरामद हुआ। लापता युवक की खोजबीन परिजनों के द्वारा की जा रही थी। इसी दौरान शनिवार को करीब बारह बजे दिन परिजन की नजर नदी में तैरते हुए लाश पर आयी। ग्रामीणों के सहयोग से वीरपुर पुलिस की देखरेख में मृतक युवक की लाश को नदी से निकाला गया। मृतक युवक की लाश की खबर मिलते ही हजारों ग्रामीणों की भीड़ देखने के लिए उमड़ पड़ी । मृतक युवक परबंदा निवासी हरिनंदन महतो का 35 वर्षीय पुत्र दिलीप महतो है। मृतक युवक की पत्नी कंचन देवी समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर डॉग स्क्वायड की टीम ने शव बरामदगी स्थल समेत संदिग्ध स्थलों पर पहुंचकर जांच पड़ताल की लेकिन कोई विशेष सुराग नहीं मिल सका। मृतक युवक के भाई चुनचुन महतो ने युवक का अपहरण कर उसकी हत्या की आशंका जाहिर की। थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा होगा।