बेगूसराय:- बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार को बेगूसराय सदर प्रखंड क्षेत्र स्थित परना पंचायत के मुखिया और भाजपा समर्थक वीरेन्द्र कुमार शर्मा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। घटना नीमा चांदपुरा-रजौड़ा पथ के परना-तरैया ढ़ाला के समीप की है। घटना की सूचना मिलते ही जिलेभर में आक्रोश फैल गया और लोगों ने जिला मुख्यालय के ट्रैफिक चौक पर शव के साथ एनएच-31 को जाम कर यातायात ठप कर दिया। इस दोनों करीब तीन घंटे तक एनएच जाम रहा। बाद में सदर डीएसपी अमित कुमार एवं सीओ सहित अन्य अधिकारियों द्वारा उचित कार्रवाई एवं सभी अपराधियों को 48 घंटा के अंदर गिरफ्तार करने के आश्वासन पर लोग शांत हुए तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही है, एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। एसपी योगेन्द्र कुमार ने भी घटनास्थल का जायजा लिया है, इस दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है, जबकि शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दूसरी बार मुखिया निर्वाचित हुए वीरेन्द्र कुमार शर्मा काफी लोकप्रिय थे। गुरुवार को करीब 12:30 बजे मोटरसाइकिल से वह अपने घर से बेगूसराय सदर प्रखंड कार्यालय आ रहे थे। इसी दौरान चांदपुरा-रजौड़ा पथ पर परना-सांख ढाला के स्थित चिमनी के समीप दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने घेर लिया तथा ताबड़तोड़ छह गोली मार दी। जिसमें चार गोली मुखिया के छाती में लग गई, गोली की आवाज सुनते ही दौड़े आसपास के लोग उसे लेकर बेगूसराय पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और शव को पोस्टमार्टम करवाने के बदले स्ट्रेचर पर ही लेकर ट्रैफिक चौक पहुंच गए तथा सड़क जाम कर दिया। मृतक मुखिया के परिजनों का कहना है कि वीरेन्द्र कुमार शर्मा ने 2016 के पंचायत चुनाव में तत्कालीन मुखिया को 49 वोट से हराया था एवं 2021 के पंचायत चुनाव में उसी व्यक्ति को 18 वोट से हराया, जिसके कारण राजनीतिक प्रतिद्वंदिता चल रही थी और इसी राजनीतिक को लेकर हत्या की गई है।