पटना डेस्क: आरजेडी में सिर्फ क्रिमिनल भरे पड़े हैं। तेजस्वी यादव को किसी विषय का कोई ज्ञान नहीं है। वह सिर्फ लालू प्रसाद यादव के बेटे होने का लाभ ले रहे हैं। प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने इन्हीं शब्दों के माध्यम से बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को अपने निशाने पर लिया।
OMG: घोड़ी पर चढ़ीं दुल्हन तो पंचों ने जारी किया तुगलकी फरमान, घरवालों का किया हुक्का पानी बंद
दरअसल, आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीके ने आरजेडी और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की बेवकूफी और अहंकार के कारण आज सैकड़ों लोगों की मौतें हो रही है। पीके ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए पीके ने कहा कि बिहार के लोगों को मूर्ख समझा जाता है, लेकिन क्या तेजस्वी यादव मुझसे अच्छा इंग्लिश, फ्रेंच बोल सकते हैं? प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव हमसे अच्छा भोजपुरी बोलेंगे क्या? लेकिन, तेजस्वी को न इंग्लिश आती है और न ही ठीक से भोजपुरी बोलनी आती है। उन्होंने जीवन में कुछ पढ़ा नहीं है और किसी भी विषय का कोई ज्ञान नहीं है।
तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर लगाया छवि खराब करने का आरोप, कहा- बीजेपी को बिहार से खतरा, इसलिए…
हालांकि, जब जनता तेजस्वी से रोजगार के बारे में पूछती है तो वो कहते हैं कि भाजपा को रोको, और यह बोलकर वह लोगों को मुर्ख बनाते हैं। आप कहते हैं कि शराब माफिया और बालू माफिया बहुत ज्यादा हो गए हैं तो तेजस्वी कहते हैं कि जातीय जनगणना करवा रहे हैं। बिहार में शराब माफिया और बालू माफिया कौन लोग हैं? ये सब जानते हैं ये सभी एक दल के लोग हैं, जो बिहार में बालू माफिया का काम कर रहे हैं। फिर क्या किसी को इसके बारे में मालूम नहीं है? इसके बाद तेजस्वी कहते हैं कि हमको अपराध और अपराधियों से कोई लगाव नहीं है। इस देश में RJD से ज्यादा अपराध करने वाले और अपराधी लोग देश की किसी पार्टी में नहीं हैं।