नौतन। सिवान जिले के प्रखंड मुख्यालय अवस्थित एफसीआई गोदाम पर सोमवार को राशन उठाव करने आयी सेविकाएं चावल देख भड़क गई और जमकर बवाल काटा। स्थिति इतनी बिगड गई की स्थानीय पुलिस प्रशासन को मौके पर आना पड़ा तथा कड़ी मशक्कत कर सेविकाओं को समझा-बुझाकर शांत कराया। लेकिन सेविकाए अपनी जिद पर अडिग रही।
सेविका संघ की अध्यक्ष संध्या कुमारी ने बताया कि रविवार को सभी सेविकाओं के मोबाइल पर सीडीएस कार्यालय से मैसेज आया कि सोमवार को 4 क्विंटल चावल का उठाव करना है, जो सेविका सोमवार को चावल उठाव नही करेगी अगले दिन उनको पचास किलो चावल कम मिलेगा। इस कारण सभी सेविकाएं नौतन एफसीआई गोदाम पर पहुंची। जहा घटिया किस्म का चावल नजर आया और मार्गदर्शन के लिए समेकित बाल विकास परियोजना के कोई कर्मी भी नजर नही आये। इस दौरान गोदाम के रख-रखाव पर भी सवाल खड़े हुये।
घंटो इन्तजार के बाद सेविकाओ के सब्र का बांध टूट गया और अपनी शिकायत लेकर बीडीओ आवास पहुंच गई जहाँ प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग करने लगी। सेविकाओ के शिकायत पर बीडीओ ने निभा कुमारी ने एमजीएम मोनिका से जबाब तलब कर अच्छे चावल देने की बात कर मामले को शांत कराया। लेकिन सेविकाए केंद्रों पर चावल पहुचाने की मांग पर करती रही। इस मौके पर सेविका इशरत फातिमा, सुनीता देवी, सरोज देवी, पूनम देवी, विद्यावती देवी, सीमा रावत, सीमा देवी, मीरा देवी, राजकुमारी, सलमा खातून, सीमा कुमारी, और उषा कुमारी सहित सभी सेविका मौजूद रही। वही इस संबंध मे एजीएम मोनिका कुमारी ने बताया कि सभी सेविकाओं को अच्छे चावल दिये जाएगे|