यूँ तो बिहार में शराबबंदी हैं, जिसके लिए जद्दोजहद जारी है, काफी सख्ती,बड़ी बड़ी कार्रवाई ,जागरूकता अभियान और कई बार शराबबंदी की शपथ के बाद भी लगता है कि बिहार में आम जनता का पूर्ण सहयोग नही मिल पा रहा है, और कुछ लोग शराब से बाहर नही हो पा रहे हैं,
पूरा विडियो देखिये https://youtu.be/J8CTG3vf3ZI
गुरुवार को कैमूर जिले के मोहनियाँ के डड़वा में पुलिस की सख्ती से शराब ले कर जा रही कार पलटी, जिसके बाद आसपास के कुछ लोगों की भीड़ जुट गई और शराब की लूट मच गई, लोगों के आंख के सामने शराब देख लोग अपने आप को रोक नही पाए, वहीँ पुलिस मौके पर पहुंचकर कार को कब्जे में लेकर थाना लाई जिसमें भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया, पुलिस ने बताया कि करीब 95 लीटर शराब बरामद किया गया तथा कारोबारी फरार हो गया।