• सदर अस्पताल में चार महिनें में 854 गर्भवती महिलाओं का कराया गया प्रसव
• संक्रमण को देखते हुए प्रसव के दौरान बरती जा रही सावधानी
मीडिया दर्शन/सासाराम : कोरोना संक्रमण काल में लोगों को संक्रमण से बचाव के साथ-साथ अन्य बीमारियों से बचाने में और संक्रमण काल में मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने में जिला स्वास्थ समिति ने बेहतर भूमिका निभाया। इतना ही नहीं संक्रमण काल के दौरान भी सासाराम सदर अस्पताल के प्रसूति विभाग में भी गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच हो या फिर प्रसव का कार्य इनमें भी जिला स्वास्थ समिति ने बेहतर परिणाम दिया। अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को संक्रमण से बचाव के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मी खुद की बचाव करते हुए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। हालांकि इस बेहतर स्वास्थ्य सेवा में जिला स्वास्थ्य समिति के सभी विभागों ने अहम भूमिका निभाया। हर विभाग में मरीजों की भीड़ देखी गई और लोगों ने बेहतर सुविधा के साथ-साथ इलाज भी पाया।
• संक्रमण की तीसरी लहर में प्रसव कार्य बेहतर
संक्रमण की तीसरी लहर के दौरान भी सासाराम सदर अस्पताल में प्रसव कार्य में काफी बेहतर परिणाम देखने को मिले। यदि पिछले 1 साल की बात करें तो जनवरी 2021 से लेकर दिसंबर 2021 तक सासाराम सदर अस्पताल में कुल 2093 महिलाओं का सफलतापूर्वक प्रसव कराया गया। वही यदि हम संक्रमण की तीसरी लहर अक्टूबर 2021 से लेकर 25 जनवरी 2022 तक की बात करें तो इन 4 महीनों में कुल 854 महिलाओं का सफलतापूर्वक प्रसव करवाया गया।
• प्रसव के दौरान बरती गई सावधानी
सासाराम सदर अस्पताल के मेडिकल ऑफीसर डॉ माधवी निधि ने बताया कि संक्रमण काल में गर्भवती महिला के साथ-साथ खुद को भी बचाना एक बड़ी चुनौती होती है। उन्होंने बताया कि प्रसव के दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर काफी सावधानी बरती जाती है। डॉ माधवी ने कहा कि डिलीवरी रूम से लेकर गर्भवती महिला एवं खुद को पूरी तरह से सेनीटाइज करके ही प्रसव करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रसव के पहले भी गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचने के लिए जो भी गाइडलाइन है उसके बारे में पूरी जानकारी दी जाती है ताकि गर्भवती महिला के साथ साथ बच्चा भी पूरी तरह से स्वस्थ रहें।