SDM Jyoti Maurya: उत्तर प्रदेश की PCS अधिकारी बरेली की SDM ज्योति मौर्य की कहानी सोशल मीडिया पर छाई हुई है। सफाईकर्मी की नौकरी करने वाले ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने कहा है कि उनकी पत्नी का होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है। उसने उसे पढ़ाने में इतना पैसा खर्च किया और अब वह उसे छोड़ रही है। इसके बाद हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर मनीष दुबे हैं कौन…
बिना आंसर राइटिंग प्रैक्टिस के क्रैक की UPSC परीक्षा, हासिल की 51वीं रैंक और बन गई IAS ऑफिसर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मनीष दुबे उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के मूल निवासी हैं। वर्तमान में मनीष दुबे होमगार्ड के कमांडेंट हैं और गाजियाबाद में पोस्टेड हैं। उनकी उम्र 33 साल बताई जा रही है। मनीष दुबे भी शादीशुदा हैं। SDM ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य का कहना है कि उनकी और ज्योति की शादी 2010 में हुई थी। शादी के बाद उनके बीच सबकुछ ठीक था। आलोक ने कहा, मैंने और परिवार ने मिलकर ज्योति की की पढ़ाई का खर्च उठाया, लोन लिया ताकि वह राज्य सरकार अधिकारी बनने के अपने सपने को पूरा कर सके।
SDM Jyoti Maurya: वहीं, 2015 में ज्योति को सफलता मिली और उत्तर प्रदेश प्रांतीय सिविल सेवा परीक्षा में 16वीं रैंक हासिल की। इसी साल ज्योति और आलोक माता-पिता भी बने और उन्हें जुड़वां बेटियां हुईं। आलोक बताते हैं कि, पिछले 3-4 सालों में उनके और ज्योति के रिश्ते बदल गए। एसडीएम बनने के बाद ज्योति उन्हें अपमानित करने लगी और नीचा दिखाने लगी। यही वो वक्त हो सकता है जह ज्योति और मनीष दुबे की दोस्ती हुई होगी। ज्योति और मनीष की मुलाकात किसी आधिकारिक दौरे के दौरान हुई है। काम की वजह से दोनों की एक-दूसरे से जान-पहचान हुई और दोनों नजदीक आए।
ग्रामीणों ने लड़के के मना करने के बाद भी प्रेमी-प्रेमिका की कराई शादी, जानिए पूरा मामला
पति आलोक ने कहा, एक दिन मुझे पता चल गया कि ज्योति का गाजियाबाद में एक होम गार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर शुरू हो गया है। आलोक ने दावा किया है कि 2020 में उन्होंने ज्योति और मनीष को लखनऊ के एक होटल में रंगे हाथ पकड़ा था। आलोक ने कहा कि उसे ज्योति का आधिकारिक दौरे के नाम पर बार-बार लखनऊ जाने पर शक हो गया था। इसलिए उसने ज्योति का पीछा किया और लखनऊ पहुंचा। आलोक ने दावा किया कि उसे पता चला है कि उसकी पत्नी मनीष के साथ होटल में एक ही कमरे में रातें बिताती थी। होटल के कमरों की बुकिंग मनीष कराता था।