पटना डेस्क: यूपी की पीसीएस अफसर ज्योति मौर्या का मामला दिन ब दिन बस गर्माता ही जा रहा है। हाल ही में खबर सामने आई कि ज्योति के ससुर की तबीयत होने की खबर सामने आई है।इससे पहले ज्योति के पति आलोक ने बताया था कि उनके पिता की तबीयत सही नहीं है। उन्होंने बताया कि साल 2018 में प्रिंसिपल के पद से रिटायर हुए थे।
ज्योति मौर्या के ससुर फूट फूटकर रोने लगे। उन्होंने अपनी तबीयत ठीक ना होने की बात कही। इस बीच खबर ये भी है कि आलोक के पिता ने ज्योति को 40 लाख रुपये दिए थे। आलोक के बचपन के दोस्त ने बताया कि शादी के कार्ड से भी छेड़छाड़ की गई है। आलोक की फैमिली काफी इज्जतदार है।
एसडीएम ज्योति मौर्या के मामले में हर दिन नए अपडेट सामने आ रहे हैं। मामला जमकर तूल पकड़ता जा रहा है। ज्योति मौर्या के पिता ने आलोक मौर्या पर गलत जानकारी देकर शादी करने का आरोप लगाया है। आलोक ने बताया कि ज्योति मौर्या ने परिवार के खिलाफ गलत मुकदमा दायर किया है।
शादी के बाद SDM बनीं बुशरा,पति के लिए छोड़ी IPS की नौकरी, जानिए स्टोरी
बता दें, आलोक के पिता ने की तो वे बात ना करने की हालत में दिखे। उन्होंने कहा कि हम इस मामले में कुछ नहीं कहेंगे। मैं अपना इलाज करवा रहा हूं। मेरी तबीयत सही नहीं है। डॉक्टर ने आराम करने को कहा है। पुलिस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ना पुलिस से बात हुई और ना ही यहां कोई आया। इस दौरान घर पर आलोक मौर्या नहीं थे और घर पर काफी सारी दवाईयां रखी हुई थीं।