नासरीगंज| प्रखण्ड के कैथी पँचायत स्थित नव स्थापित प्राथमिक विद्यालय कैथी बी का बीडीओ मो०जफर इमाम ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समय से पहले ही विद्यालय बन्द पाया गया। विद्यालय के समय से पूर्व बन्द पाये जाने पर बीडीओ ने उक्त विद्यालय की प्रधानाध्यापिका समेत विद्यालय के शिक्षकों को स्पष्टीकरण पूछते हुए कार्रवाई की है। बीडीओ ने बताया कि सभी विद्यालयों को 4 बजे तक खोलना है। उससे पूर्व ही विद्यालय परिसर में ताला बन्द मिला और सभी शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। इस तरह की शिक्षा के प्रति लापरवाही असहनीय है।(रोहतास: बीडीओ के औचक)
Read Also: गाजीपुर: सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, इलाहाबाद बैंक की आर सी पर जिला प्रशासन ने की कार्रवाई
विद्यालय की एचएम समेत सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है और इसकी प्रतिलिपि जिलाधिकारी, डीईओ समेत सभी वरीय पदाधिकारीयों को दी गई है। एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि उक्त विद्यालय के समय पूर्व बन्द होने की शिकायत अधिकारियों को मिली थी। जिसके बाद प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया।(रोहतास: बीडीओ के औचक)