मीडिया दर्शन/ सासाराम(कार्यालय)। सासाराम के रहने वाले श्यामानद एक बार फिर मैट्रिक्स फाइट नाइट में जीत कर रोहतास जिले का नाम रोशन किया है। बता दें कि मैट्रिक्स फाइट नाइट 8 में श्यामानंद ने राजस्थान के कृष्णा हीर को हराया। यह प्रतियोगिता मार्शल आर्ट के तहत आता है, जिसका नाम मैट्रिक्स फाइट नाइट है। यह एक दिवसीय प्रतियोगिता 1 अप्रैल को दिल्ली के श्री फोर्ट स्टेडियम में आयोजित किया गया था। इसकी जानकारी रोहतास जिला बॉक्सिंग संघ के महासचिव नरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि श्यामानंद ने फेदर वेट कैटेगरी 66 किलोग्राम में राजस्थान के कृष्णा हीर को पहले राउंड में ही हराकर नॉक आउट कर दिया।
उन्होंने बताया कि श्यामानंद सासाराम मोहल्ला करन सराय के मूल निवासी हैं। उनके पिता का नाम ब्रह्मानंद गुप्ता है श्यामानंद बचपन से ही खेल के प्रति सजग रहे हैं। उन्होंने सबसे पहले सासाराम से ही बॉक्सिंग खेलना स्टार्ट किया उसमें उन्होंने स्टेट लेवल तक खेला फिर उसके बाद ओशो खेलना शुरू किया। जिसमें उन्होंने लगातार पांच नेशनल खेला और सब में गोल्ड मेडल जीता।
फिर बेंगलुरु के इंडिया कंपैक्ट स्पोर्ट्स अकैडमी को ज्वाइन किया और वहां के कोच जितेश भंजन से ट्रेनिंग लेकर मिक्स मार्शल आर्ट की शुरुआत कर दी और उसके बाद अभी तक दो इंटरनेशनल और और नेशनल लेवल के चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर गोल्ड मेडल जीता।अब मैट्रिक्स फाइट नाइट में लगातार जीतते आ रहे हैं। यह उपलब्धि श्यामानंद ने सासाराम और रोहतास ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के लिए एक नया इतिहास रच रहे हैं। बॉक्सिंग संघ के महासचिव नरेंद्र कुमार यादव ने इसकी जानकारी दी और श्यामा को शुभकामनाएं दी और आगे भी लगन के साथ मेहनत करने को बोला। बॉक्सिंग संघ के संरक्षक श्री संजय कुमार त्रिपाठी ने श्यामानंद को शुभकामनाएं दी।