सासाराम। सदियाँ से उपेक्षित और अंधकार में डुबा ऐतिहासिक रोहतासगढ़ किला पर पर्यटकों को आकर्षित करने तथा वहां के विकास को लेकर प्रयत्नशील शाहाबाद महोत्सव आयोजन समिति ने दिल्ली में केन्द्रीय उर्जा मंत्री आरके सिंह से मुलाकात कर सौर्य उर्जा प्लांट लगाने की मांग की है और मंत्री ने इस पर गम्भीरता दिखाते हुए भरोसा भी दिये हैं। इस सम्बन्ध में शाहाबाद महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक अखिलेश कुमार ने आज यहां बताया कि वन्य जीव अभयारण्य क्षेत्र के बीच अवस्थित होने के कारण रोहतासगढ़ किला और आस पास के ग्रामीण इलाकों में बिजली नहीं पहुंच पाया है। इस समस्या के निदान हेतु उर्जा मंत्री आरके सिंह के दिल्ली स्थित कार्यालय में शाहाबाद महोत्सव आयोजन समिति का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा, जिसमें किला परिसर के समीप खाली पड़े करीब सौ एकड़ बिहार सरकार के अनाबाद जमीन का ब्यौरा भी दिया गया। अखिलेश कुमार ने बताया कि मंत्री महोदय ने इतने ऐतिहासिक धरोहर की उपेक्षा पर चिंता जताई और वहां सौर्य उर्जा प्लांट लगाने के लिए जल्द ही अधिकारियों को निर्देश देने की बात कही।(रोहतासगढ़ किला के समीप)
Read also : पटना : बिहार में अपराधियों व माफियाओं को खुली छूट : संजय जायसवाल
प्रतिनिधि मंडल में रोहतास भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भोला, सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता अजय सिंह, रंजन तिवारी बक्सर, लव जी भोजपुर तथा मयंक उपाध्याय कैमूर भी शामिल थे।(रोहतासगढ़ किला के समीप)