सासाराम। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार सरकार के तत्वावधान मे बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय खेल 2021-22 में शानदार प्रदर्शन करने वाले जिला एवं खिलाड़ियों को सोमवार को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कंकडबाग पटना के सभागार मे विद्यालय खेल सम्मान “दक्ष” कार्यक्रम में रोहतास जिले को राज्य में चौथा स्थान के लिए राज्य के खेल मंत्री जितेंद्र राय , महानिदेशक खेल प्राधिकरण रवींद्रन संकरण , एवं छात्र एवं युवा कल्याण विभाग के निदेशक विनोद कुमार गुंजियाल ने ट्रॉफी एवं सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर समानित किया। इस अवसर पर रोहतास जिले की ओर से जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार एवं जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण प्रशिक्षक मेहताब आलम ,शशि सिंह, अरविंद सिंह के साथ विभिन्न खेलों के विजेता खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बल पर राज्य में जिले को सम्मान दिलाने वाले विभिन्न खेलों के दर्जनों खिलाड़ियों ने चमचमाती ट्राफी प्राप्त किया। जिले के विजेता खिलाड़ियों में फुटबॉल की टीम को 50000 एवं बास्केटबॉल की टीम को 50000 नगद राशि खिलाड़ियों के खाता में प्राप्त हुई जबकि व्यक्तिगत खेलो मे प्रथम स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को 10000, द्बितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 5000 और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 2500 की राशि उनके खाते में भेजी गई।(विद्यालय खेल सम्मान समारोह)
Read also : सासाराम : सभी सरकारी व गैर सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को प्रदुषण नियंत्रण पर्षद से निबंधन जरूरी
खेलेगा बिहार तो खिलेगा बिहार हमारा लक्ष्य केवल विजय के उद्घोष के साथ इस असीम उपलब्धि के लिए जिला खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष रोहतास के जिलाधिकारी धमेंद्र कुमार, ने खेल पदाधिकारी, शारीरिक शिक्षकों, खेल संघ के पदाधिकारियों सहित युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों को बधाई सह शुभकामनाएं दिया और कहा कि आनेवाले वर्षो मे हमारे जिले के खिलाड़ी इस उपलब्धि को लगातार जारी रखें तो निश्चित रूप से एक दिन वह शिखर पर होंगे।(विद्यालय खेल सम्मान समारोह)