सासाराम| सासाराम के प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित मनरेगा भवन इन दिनों प्रशासनिक फाइलों में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह चर्चा मनरेगा भवन के निर्माण कार्य को पूरा कराने और अधूरे पड़े मनरेगा भवन के आधे हिस्से में अग्निशमन कार्यालय संचालित होने को लेकर है। अग्निशमन कार्यालय को मनरेगा भवन से हटाने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के बीच पत्राचार का दौर शुरू हुए कई महीने हो चुका है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी और मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से अग्निशमन कार्यालय को मनरेगा भवन से पत्र के द्वारा आज से 9 माह पहले हटाने की गुहार लगाते हुए जिला पदाधिकारी रोहतास को 2021 में पत्र लिखा किया गया था। उक्त प्रार्थना पत्र के आलोक में जिलाधिकारी ने पत्र प्रेषित करते हुए मनरेगा भवन खाली करने का फरमान वर्ष 2021 में ही जारी कर दिया था, बावजूद इसके अब तक अग्निशमन कार्यालय मनरेगा भवन से नहीं हट सका है। यह प्रकरण जिलाधिकारी के आदेश धज्जियां उड़ाते दिखाते हुए वरीय अधिकारी के आदेश की अवहेलना का मामला साबित हो रहा है।
लगभग 9 महीने बाद हुई जिला अधिकारी के बात का कोई असर नहीं हुआ
वर्ष 2021 में तत्कालीन सासाराम प्रखंड (Sasaram Rohtas Bihar fire) विकास पदाधिकारी और मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी ने 12 जून 2021 को संयुक्त हस्ताक्षर से जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र संख्या 252 में गुहार लगाई थी कि अधूरे पडे़ मनरेगा भवन में संचालित अग्निशमन कार्यालय को हटाया जाए। प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की इस गुहार के आलोक में जिलाधिकारी ने 2 जुलाई 2021 को सासाराम अग्निशमन कार्यालय के प्रभारी पदाधिकारी को पत्र प्रेषित करते हुए सासाराम प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा भवन को शीघ्र खाली करने का निर्देश जारी किया गया है। इस आदेश के जारी होने के पश्चात 8 माह बीत जाने के बावजूद अब तक अग्निशमन कार्यालय मनरेगा भवन से खाली नहीं किया गया है।
(ये भी पढ़ें) कैमूर-मोहनिया में अज्ञात ट्रेन से कटकर युवक की मौत,सूचना पर पहुँचे परिजनों में चीख पुकार
अग्निशमन के अधिकारी का दावा पूर्व में नहीं मिला कोई पत्र
अग्निशमन अधिकारी श्री नवल किशोर का कहना है कि वर्ष 2019 से शिफ्ट किया गया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि मनरेगा भवन को खाली करने के लिए पूर्व में कोई पत्र अग्निशमन कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है। हालांकि श्री किशोर ने मार्च 2022 के अंतिम सप्ताह में मनरेगा भवन को खाली करने के लिए जिला पदाधिकारी की ओर से जारी पत्र प्राप्त होने की पुष्टि जरूर की है।
फायर अधिकारी नवल किशोर ने पूरे मामले से बिहार अग्निशमन सेवा के वरीय अधिकारियों को सूचित किए जाने का दावा करते हुए कहा है कि अग्निशमन सेवा के वरीय अधिकारियों के निर्देश के आलोक में उचित कदम उठाया जाएगा। बहरहाल अब देखना यह होगा कि बगैर मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी की अनुमति के मनरेगा भवन में रह रहे अग्निशमन दस्ते के द्वारा मनरेगा भवन को खाली कराने के लिए अब क्या प्रशासनिक कार्रवाई जिला प्रशासन करता है।