सासाराम । इस्लामी वर्ष यानी हिजरी वर्ष का पहला महीना मुहर्रम से शुरू हो गया है। 31 जुलाई से मुहर्रम पर्व के विभिन्न कार्यक्रम की शुरूआत हो गयी। सभी चौक के लिए करबला से मिट्टी लाने का कार्य गुरुवार को संपन्न हो गया। मुहर्रम को लेकर सभी चौक सज धज कर तैयार हो चुका है। वही ताजिया बनाने का कार्य भी जोरो पर है। मरकजी मोहर्रम कमिटी के सचिव अखलाक अहमद रिजवी ने बताया कि पहली मुहर्रम से इमाम चौकों पर फातिहा-नियाज किया जा रहा है। सोमवार की शाम से परम्परागत मिट्टी के जुलूस शहर के मोहल्ला चौखंडी, कबीरगंज, कबीर कॉलोनी, मियांमहल, करनसराय, जिलाउल्ला चौक, कंपनी सराय से निकाला गया। 4 व 5 मोहर्रम को भी मिट्टी का जुलूस निकाला गया। उन्होंने बताया कि चार मुहर्रम यानी की 3 जुलाई को मुहल्ला मंडई से मिट्टी का जुलूस निकाला गया। 4 जुलाई को मुहल्ला बागभाई खां, लोहार की नीम, जक्की शहीद, नूरनगंज, सुलेमानगंज, खिलनगंज, भोला शहीद, अनसार गंज सहित अन्य मुहल्लों का मिट्टी का जुलूस निकाला गया। उन्होंने बताया कि इसको लेकर मुहल्ले अपने स्तर से तैयारी कर रहे हैं। कमिटी की तैयारी पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अकिदतमंद करबला जाने लगे हैं.
8 जुलाई को निकलेगा छोटी चौकी का जुलूस
मरकजी मोहर्रम कमिटी के सचिव ने बताया कि 8 जुलाई यानी की नौ मुहर्रम को सुबह सात बजे से ही ताजियों का जुलूस निकलना आरंभ हो जायेगा। यह जुलूस शेरगंज, शाहजुमा, मदार दरवाजा, गांधीनीम, चौखंडी, चौक बाजार, आलमगंज, जानी बाजार, बस्ती मोड़ आदि रास्तों से आयेंगे और जायेंगे। कमिटी के सचिव ने बताया कि बड़ी चौकी का जुलूस 9 जुलाई यानी की 10 मुहर्रम को निकलेगा, जो लगभग चौखंडी, मंडई, गांधीनीम, शाहजुमा, शेरगंज, लश्करीगंज, बस्ती मोड़, मोची टोला, जानी आजार, नवरतन बाजार, मदार दरवाजा, चौक बाजार, आलमगंज, बागभाई खां आदि अलग-अलग मार्गों से होता हुआ अपने-अपने मुहल्ले में वापस आ जायेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि इसके साथ ही इसी जुलूस में मुहल्ला शाहजुमा और काले खां के दो-दो तथा मुहल्ला शाहजलाल पीर में एक नाल साहेब भी निकाले जायेंगे. जिनको देखने के लिए दूर-दराज से लोग शहर में आयेंगे।
11 मुहर्रम को होगा पहलाम का जुलूस
मरकजी कमिटी के सचिव ने बताया कि 10 जुलाई यानी की ग्यारह मुहर्रम को पहलाम का जुलूस निकलेगा, जो सुबह से ही निकलने लगेगा। उन्होंने बताया की पहलाम का जुलूस जानी बाजार, खिड़कीघाट, दलेलगंज, सागर, आलमगंज, चौक बाजार से मदार दरवाजा, चौखंडी, मंडई, गांधीनीम से मदार दरवाजा, अड्डा रोड, छोटा शेखपुरा, कोठी शहीद, शेरगंज, शाहजुमा से मदार दरवाजा फिर वहां से नवरतन बाजार, जानी बाजार, मोची टोला, बस्ती मोड़ से पोश्ते खां की मस्जिद से होते हुये करबला तक जायेगा जहां मुहर्रम को पहलाम किया जाएगा।