सासाराम। कुष्ठ रोग को जड़ से मिटाने के उद्देश्य से छुपे हुए कुष्ठ पीड़ित मरीजों को चिह्नित कर उचित इलाज को लेकर 8 से 17 अक्टूबर तक कुष्ठ रोगी खोजी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कुष्ठ पीड़ित मरीजों को चिह्नित करने में रोहतास जिला में बेहतर परिणाम देखने को मिल रहा है। कुष्ठ से पीड़ित लोगों को चिह्नित करने के लिए पिछले महीने आशा कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया था । जिसमें कुष्ठ लक्षण के बारे में उन्हें विस्तृत जानकारी दी गई थी। प्रशिक्षित आशा कर्मी जिले के प्रत्येक घरों में पहुंचकर लोगों से मुलाकात करके कुष्ठ के लक्षण के बारे में जानकारी ले रही हैं। जिसमें शरीर पर किसी प्रकार का अचानक दाग उभरना, दाग वाले हिस्से पर सुन्नपन होना, हाथ पैर की अंगुलियों में परिवर्तन होना शामिल हैं । इनमें से कोई भी लक्षण मिलने पर उक्त व्यक्ति को संपुष्टि के लिए प्रखंड के सरकारी अस्पताल में भेजा जा रहा है। जिला कुष्ठ निवारण केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 500 से अधिक व्यक्ति कुष्ठ रोग के लक्षण वाले पाए गए हैं। इन सभी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संपुष्टि के बाद कुष्ठ रोग से ग्रसित माना जायेगा और उनका इलाज किया जाएगा।(कुष्ठ रोगी खोजी अभियान)
लोगों का मिल रहा सहयोग
कुष्ठ बीमारी होने पर पहले जहां लोग इस रोग को छुपाते थे और छुआछूत की बीमारी मानकर कुष्ठ पीड़ित लोगों से भेदभाव करना शुरू कर देते परंतु अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं । लोग कुष्ठ बीमारी को दूर करने के लिए खुद सामने आ रहे और अस्पतालों तक पहुंच रहे हैं। जिला महामारी रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ प्रिय मोहन सहाय ने बताया कि पहले लोग शर्म की वजह से कुष्ठ के बारे में खुलकर बात नहीं करते थे, परंतु अब लोग इस बीमारी को दूर करने के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोगी खोजी अभियान के दौरान लोगों का बेहतर सहयोग मिल रहा है। आशा कर्मी जिन जिन घरों में जा रही वहां के लोग पूरे विस्तार से कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी ले रहे और शरीर पर दिख रहे दाग धब्बों के बारे ने भी पूरी जानकारी आशा कर्मी को दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग को लेकर लोगों में जागरूकता आ चुकी है। इसी वजह से इस अभियान को सफलता मिल रही है।(कुष्ठ रोगी खोजी अभियान)
Read also : करगहर : श्राद्धकर्म में पंहुचे बीईओ ने किया वृक्षारोपण
कुष्ठ रोग की पुष्टि होने पर होगा इलाज
एसीएमओ सह जिला कुष्ठ कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कुष्ठ रोग को जड़ से मिटाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। ताकि कुष्ठ से पीड़ित मरीजों को चिह्नित कर उनका इलाज करके कुष्ठ को जड़ से खत्म किया जा सके। कुष्ठ रोग फैलने वाली बीमारी है। इसलिए प्रत्येक घरों में स्वास्थ्य कर्मी पहुंचकर कुष्ठ से पीड़ित मरीजों की जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2 वर्ष से ऊपर सभी व्यक्तियों की जांच की जा रही है। यह अभियान 17 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। उसके बाद सभी कुष्ठ के लक्षण वाले मरीजों की विशेष जांच की जाएगी और उसमें कुष्ठ रोग से पीड़ित मरीजों का इलाज किया जाएगा।(कुष्ठ रोगी खोजी अभियान)