सासाराम : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के कर्मियों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन का निर्धारण करना, कर्मियों की सेवा अभिलेख का संधारण करना, दैनिक भोगी कर्मियों के वेतन विसंगति को दूर करना एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के कर्मियों का सेवानिवृत्ति के आयु तक सेवा को बरकरार रखने सहित सात सूत्री मांगों को लेकर आज कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय इम्पलाइज यूनियन रोहतास जिला इकाई द्वारा मंगलवार को सासाराम समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों का एक दल ने जिलाधिकारी को अपनी मांग पत्र सौंपा। प्रदर्श कर रहे कर्मियों का कहना है कि बार-बार आवेदन पत्र विभाग के वरीय पदाधिकारियों को देने के बावजूद भी विभाग द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कर्मियों का वेतन वृद्धि नहीं की गई है( सात सूत्री मांगों को )
Read also : सासाराम : निबंधन कार्यालय में भ्रष्टाचार को ले लोगों ने किया शिकायत
उन्होंने बताया कि राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के पत्रांक संख्या केजीबीभी/ 75/ 2008-9 /598 दिनांक 21/01 2019 के द्वारा वेतन वृद्धि का लाभ वर्ष 2018 से दिया गया था, परंतु वेतन निर्धारण में भारी विसंगति थी। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली की अधिसूचना दिनांक 19 जनवरी 2017 के अनुसार ए श्रेणी को 500 प्रतिदिन, बी श्रेणी को 437 प्रतिदिन एवं श्रेणी को 350 देने का आदेश है। विभाग द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय दिया जा रहा है। कर्मियों ने जिलाधिकारी से अपनी मांगों को पूरा करने के लिए अनुरोध किया। साथ ही साथ कर्मियों ने कहा कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के सभी कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। धरना प्रदर्शन करने वालों में अध्यक्ष अर्चना सिंह, उपाध्यक्ष सुलक्षणा कुमारी, सचिव दिलीप कुमार सुमन, उपसचिव संध्या कुमारी, कोषाध्यक्ष मनजीत कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी कृष्णा पासवान सहित सुरेंद्र पासवान, रेहाना खातून एवं अन्य शामिल थे।( सात सूत्री मांगों को )