सासाराम : सम्राट अशोक के ऐतिहासिक धरोहरों को रक्षा कराने को लेकर रोहतास जिला के शिवसागर प्रखंड अंतर्गत सोनहर गांव में तथागत गौतम बुद्ध को भन्ते असजी, भन्ते बारा बोधी, भन्ते बुध्दचंद पूजा ने अर्चना कराने के बाद विशाल हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। मौर्य शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि मौर्य ने बताया कि 5 नवंबर को महात्मा फुले मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मुरादाबाद उचितपुर सासाराम में मौर्य महासम्मेलन के उपरांत मौर्य शक्ति ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए धरोहरों की रक्षा करने के लिए विशाल हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया था। उसी के तहत संविधान दिवस के पावन अवसर पर तथागत गौतम बुद्ध को नमन करते हुए एवं पंचशील जलाकर हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया। मौर्य शक्ति ने सासाराम में अवस्थित 2300 साल पुराने सम्राट अशोक के छठे लघु शिलालेख को मुक्त करने एवं बिक्रमगंज में अशोक स्तंभ को पुनः स्थापित करने के लिए शनिवार से विशाल हस्ताक्षर अभियान का शुरूआत किया।(संविधान दिवस के अवसर)
Read also :
सासाराम : नशा मुक्ति दिवस पर निकाली गई प्रभात फेरी
हस्ताक्षर अभियान में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय कुशवाहा, मुखिया अनिता देवी, पैक्स अध्यक्ष रामप्रवेश कुशवाहा, प्रवीण कुशवाहा,डा जितेंद्र मौर्य, मनोज मौर्य, गीता देवी, अरविंद कुशवाहा, राजनीश कुशवाहा, विष्णुचंद्र मौर्य, पंकज मौर्य, भास्कर मेहता, जितेंद्र सिंह, अभय सिंह, रामनिवास सिंह, निर्मल मौर्य एवं प्रमोद सिंह सहित अन्य शामिल रहें।(संविधान दिवस के अवसर)