सासाराम। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सासाराम इकाई के द्वारा स्थानीय शेरशाह महाविद्यालय के नए इकाई की घोषणा की गई जिसके निमित प्रियंका कुमारी को कॉलेज इकाई अध्यक्ष और सत्यम तिवारी को कॉलेज इकाई मंत्री का दायित्व दिया गया। छात्रों को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकित पांडे ने बताया कि अभाविप विश्व का एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो सालों भर छात्रों के मुद्दे को लेकर कॉलेज कैंपस से लेकर विश्वविद्यालय स्थर तक संघर्ष करते रहता है। छात्रों की समस्याओं को किसी भी हाल में हल करवाना विद्यार्थी परिषद का एकमात्र उद्देश्य रहा हैजो छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति का मूलमंत्र छात्र समुदाय में स्थापित कर क्रन्तिकारी परिवर्तन लाने का कार्य कर रही है। नगर मंत्री रौशन पांडेय ने संगठन की कार्य पद्धति एवं उसकी पृष्ठभूमि पर चर्चा करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को शिक्षा के साथ संस्कारवान बनाने का लक्ष्य के लिए विद्यार्थी परिषद क्षेत्र के विभिन्न गांव कस्बों जा कर नई-नई इकाईयों का गठन करेंगी।बैठक में कॉलेज कैंपस में हर तरह की समस्याओं का निदान करवा के पढ़ने लायक शुद्ध वातावरण बनाने का संकल्प लिया गया।(अभाविप का शेरशाह महाविद्यालय )
बैठक ना नेतृत्व नगर मंत्री रौशन पांडे ने तथा संचालन जिला संयोजक सूरज सिंह ने किया। कॉलेज इकाई में शिवम कुमार, अदिति सिंह, खुशबू कुमारी, योगेश तिवारी, चांदनी कुमारी, जयशंकर कुमार, हिमांशु कुमार, लोकेश कुमार, संदीप कुमार, सौरभ तिवारी, नंदिनी कुमारी, आकांक्षा कुमारी, अलका कुमारी राय, सोनाक्षी कुमारी आदि को अलग अलग दायित्व दिया गया।(अभाविप का शेरशाह महाविद्यालय )