सासाराम : रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम स्थित न्यू स्टेडियम फजलगंज में बुधवार को फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोहतास जिला एथलेटिक संघ के सचिव विनय कृष्ण ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फिट इंडिया फ्रीडम रन की शुरुआत न्यू स्टेडियम फजलगंज के मैदान से शुरू हुआ जो पुरानी जीटी रोड होते हुए पोस्ट कचहरी मोड़, ऑफिस चौराहा होते हुए पुनः स्टेडियम पहुंचकर दौड़ का समापन किया गया।
इस अवसर पर रोहतास जिला एथलेटिक संघ के सचिव विनय कृष्ण ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य शरीर को फिट रखने, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि रनिंग से शरीर पूरी तरह से स्वस्थ रहता है। प्रतिदिन एक निश्चित दूरी तक दौड़ लगाना चाहिए। उन्होंने दौड़ को दिनचर्या का हिस्सा बनाने का लोगों से अपील किया। मौके पर शारीरिक शिक्षक मनोज कुमार सिंह, सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ रोहतास के सचिव रमेश मेहता, अरविंद कुमार सिंह, रानू कुमार, राणा प्रताप सिंह, राजगृह राम, नरेंद्र प्रसाद सिन्हा, धर्मेंद्र यादव, मिथलेश कुमार,अभिषेक कुमार, अभय कुमार, सुमन कुमारी सहित विभन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं के अलावा कही खिलाड़ियों ने भाग लिया।