सासाराम : रोहतास जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देशानुसार समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में डीडीसी शेखर आनंद की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक की गई। इस समीक्षात्मक बैठक में सात निश्चय, पंचायत राज विभाग एवं डीआरडीए द्वारा कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा की गयी एवं समीक्षोपरंत कई दिशा निर्देश भी दिये गये। आधार परियोजना अन्तर्गत 32 में से मात्र 22 सेंटर के संचालित होने पर असंतोष व्यक्त किया गया। वहीं नोडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि यदि संबंधित ऐजेंसी द्वारा एक सप्ताह के अन्दर सभी सेंटरों को संचालित नहीं किया जाता है तो उन्हें काली सूची में दर्ज करने के लिए विभाग को संसूचित करें। मनरेगा अन्तर्गत मानव दिवस सृजन में महिलाओं की भागीदारी को बढाकर कम से कम 60 प्रतिशत करने का निदेश दिया गया। साथ ही यह भी निदेश दिया गया कि मनरेगा अन्तर्गत वृक्षारोपण संबंधी कार्यों का शत-प्रतिशत eMR निर्गत करने सुनिश्चित किया जाय। जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि नल-जल योजना अन्तर्गत सभी अक्रियाशील योजनाओं को अविलम्ब कियाशील कराना सुनिश्चित करेंगे साथ ही नल-जल की प्रत्येक योजना में आईओटी डिवाईस का इन्सटोलेशन सूनिश्चित करेंगे।(मनरेगा अन्तर्गत मानव दिवस)
Read also : सासाराम : नगर थाना के समीप चलाया गया विशेष बाइक जांच अभियान
धीमी गति से कार्य करने के लिए संबंधित कार्यकारी ऐजेंसी से स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया गया। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत कोआथ एंव कोचस, प्रधानाचार्य आईटीआई अनुपस्थित पाए गए, उन्हें स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में उप विकास आयुक्त शेखर आनंद के अलावा जिला पंचायत राज पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, जिला विकास शाखा एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित हुए।(मनरेगा अन्तर्गत मानव दिवस)