सासाराम : रोहतास जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के द्वारा मंगलवार को भूमि संरक्षण विभाग के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की गयी, जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी सह उप निदेशक, (शष्य) भूमि संरक्षण पदाधिकारी के साथ एवं भूमि संरक्षण विभाग के सभी पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी मौजूद रहें। समीक्षा के क्रम जिला कृषि पदाधिकारी सह उप निदेशक (शष्य) भूमि संरक्षण पदाधिकारी रोहतास को निदेश दिया गया कि नौहट्टा प्रखंड अन्तर्गत रोहतास किले के आस-पास रेहल ग्रामों में वर्ष 2018 से लेकर अबतक कराये गये सभी योजनाओं की सूची विशेष कार्य पदाधिकारी को उपलब्ध कराए,( जिलाधिकारी ने रेहल ग्राम)
ताकि उसकी भौतिक सत्यापन अगले रात्रि विश्राम कार्यक्रम के दौरान कराया जा सके। बैठक में यह भी निदेश दिया गया कि अभी तक बर्तमान समय तक किन-किन योजनाओं में कितनी राशियों के विरुद्ध क्रियान्वयन कराया जा रहा है उसके संबंध में अद्यतन जानकारी योजनवार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। वहींप्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना -20 का निर्धारित लक्ष्य के के वर्षवार कियान्वित होने वाली योजनाओं का विवरण तथा उसमें खर्च किये जाने वाले राशि की पूर्ण विवरणी के साथ सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया गया। (जिलाधिकारी ने रेहल ग्राम)
Read also : कैमूर : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार महिला की मौत के बाद सड़क निर्माण कंपनी पर फूटा लोगो का गुस्सा, एनएचआई एंबुलेंस के शीशे तोड़े
जिला कृषि पदाधिकारी -सह- उप निदेशक (शष्य) भूमि संरक्षण पदाधिकारी रोहतास को अगले बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को रोहतास किले के आस-पास के ग्रामों यथा नागाटोली एवं अन्य ग्रामो में स्वयं जाकर वहां पेयजल एवं सिंचाई आदि की सुविधा उपलब्ध कराये जाने की दृष्टिकोण से योजनाओं का चयन कर प्रस्ताव उपलब्ध कराना का निर्देश दिया गाय। इसके साथ-साथ कृषि टीम एवं आत्मा टीम को भी साथ ले जाकर वहां किसान सम्मान निधि योजना एवं बागवानी / पेड़ पौधा लगाने आदि के संबंध में कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया।(जिलाधिकारी ने रेहल ग्राम)