सासाराम : राजपुर प्रखंड के जिला पार्षद रेशमा की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती चली जा रही है, प्रखंड के हर गांव में डोर टू डोर जाकर लोगों की शिकायत सुनना और शिकायत को निवारण करना कोई इनसे सीखे, जिला पार्षद के चुनाव जीतने के बाद लोकप्रियता इनकी बढ़ती जा रही है, क्षेत्र के कई गांव में घूमने के बाद जनता ने शिकायत कर कहां की राशनकार्ड( राजपुर प्रखंड के विभिन्न )
Read also : सासाराम : सफाई सड़क मरम्मत सहित कई समस्यों को तत्काल दूर करने का दिया गया निर्देश
नली गलियों की समस्या,बिजली बिल ज्यादा आने की शिकायत, ब्लॉक पर हो रहे घूसखोरी, को लेकर लोगों ने शिकायत की, इसके बाद जिला पार्षद ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हू, हो रहे ब्लॉक में घूसखोरी को लेकर मैं ब्लॉक पर धरना करूंगा( राजपुर प्रखंड के विभिन्न )
