रेलवे स्टेशन व भाजपा कार्यालय पर तोड़फोड़, टॉल टैक्स आग के हवाले
मीडिया दर्शन/सासाराम/शिवसागर। सेना बहाली में नई नीति को लेकर बिहार में छात्रों का पुरजोर उग्र प्रदर्शन देखा जा रहा है। प्रदर्शन में सरकारी संपत्तियों के साथ-साथ निजी संपत्तियों को भी जमकर नुकसान पहुंचाया जा रहा है। छात्रों के इस विरोध प्रदर्शन का आग शुक्रवार को सासाराम तक आ पहुंचा। तकरीबन 10 घंटे तक उग्र छात्रों का तांडव जारी रहा। सासाराम स्थित पोस्ट ऑफिस चौराहे से शुरू हुआ छात्रों का विरोध प्रदर्शन सासाराम के फोरलेन स्थित भाजपा कार्यालय तक जा पहुंचा जहां छात्रों ने कार्यालय को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। भाजपा कार्यालय से कुछ दूरी पर मौजूद टोल प्लाजा भी बच नहीं पाया। उसे भी तोड़फोड़ करके आग के हवाले कर दिया गया। उग्र छात्रों का गुस्सा वहां भी शांत नहीं हुआ। वहां तोड़फोड़ एवं आगजनी करने के बाद छात्र सासाराम रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां पर जमकर उत्पात मचाया। आरपीएफ एवं जीआरपी कार्यालय के साथ-साथ रेलवे स्टेशन पर लगाए गए कई उपकरणों को भी तोड़फोड़ दिया। यही नही इस उपद्रव में शिवसागर थानाध्यक्ष शुशांत मंडल के अलावा कई पुलिस भी घायल हो गए।
जिला प्रशासन लगातार छात्रों को समझाते दिखी
सासाराम पोस्ट ऑफिस चौराहे पर सुबह से छात्रों का जमावड़ा देख पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गई। रेलवे स्टेशन पर पहुँचे छात्रो को पुलिस प्रशासन ने समझाते हुए वापस भेज दिया। छात्र पुनः पोस्टऑफिस चौराहा पहुँचे और वहां हंगामा एवं सड़को पर आगजनी किया। तकरीबन दो घटे हंगामा करने के बाद उग्र छात्रो की भीड़ भाजपा कार्यालय तक जा पहुँची।
छात्रो की आड़ में असामाजिक तत्वों ने मचाया उत्पात
4 साल के लिए सेना में बहाली को लेकर सेना की तैयारी कर रहे हैं छात्रों के हो रहे इस विरोध प्रदर्शन में असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। पोस्ट ऑफिस चौराहे से लेकर भाजपा कार्यालय, टोल प्लाजा एवं रेलवे स्टेशन तक उपद्रव में शामिल छात्रों में सर्वाधिक असामाजिक तत्वों को देखा गया जिनके द्वारा तोड़फोड़ एवं आगजनी जैसे कामों को अंजाम दिया गया।
20 जून तक कोचिंग संस्थानों को बंद करने आदेश
छात्रों के उग्र होते प्रदर्शन को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले में संचालित सभी प्रकार के कोचिंग संस्थानों को फिलहाल 20 जून तक बंद करने का आदेश निर्गत किया है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी निर्देश पत्र में कहा गया है कि अपरिहार्य कारणवश जिले में संचालित सभी प्रकार के कोचिंग संस्थान का संचालन पर 20 जून तक रोक लगाई जाती है। जारी आदेश के माध्यम से सभी कोचिंग प्रबंधकों संचालकों एवं निदेशकों को निर्देश दिया गया है कि किसी परिस्थिति में 20 जून तक कोचिंग संस्थान को संचालन करते हुए पाए गए तो उन पर आदेश अवहेलना के आरोप में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।