सासाराम। द्वितीय बिहार राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पहले दिन रोहतास जिला के दो खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए जिले के लिए दो स्वर्ण पदक हासिल किया। बता दें की 23 से 25 सितंबर तक लखीसराय में दो दिवसीय बिहार राज ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के पहले दिन अनुष्का कुमारी प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल को 24 किलोग्राम में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। वही 52 किलोग्राम में दीप्ति राय को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। इसकी जानकारी रोहतास जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव धनंजय कुमार ने दिया
Read also : चेनारी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार
संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिले के बेहतर खिलाड़ियों को भेजा गया था। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के पूर्व जिले में जिला स्तरीय प्रतियोगिता कराया गया था उस प्रतियोगिता में में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया और उन्हें लखीसराय भेजा गया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों ने काफी मेहनत किया था और उसका परिणाम देखने को मिला। वही रोहतास जिला ताइक्वांडो टीम के साथ कोच आलोक कुमार और मैनेजर ज्ञान प्रकाश राय मौजूद है।