सासाराम : कोरोना महामारी के बाद स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी लगातार प्रयासरत है। बीमारी से निपटने के लिए सरकार ने इंटीग्रेटेड हेल्थ इनफॉरमेशन प्लेटफॉर्म (आईएचआईपी) तैयार किया है ताकि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में फैलने वाली बीमारी की जानकारी सरकार को उपलब्ध कराई जा सके। आईएचआईपी का डाटा उपलब्ध कराने में रोहतास जिला बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। जिला सब सैंटरों की आईएचआईपी रिपोर्ट में संयुक्त रूप से प्रथम (जॉइंट फर्स्ट) बना है। इतना ही नहीं रोहतास जिले के सभी प्रखंड आईएचआईपी पोर्टल पर मरीजों से जुड़ी बीमारियों की जानकारी अपलोड कराने में भी शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर रहे हैं । आईएचआईपी के पोर्टल पर मरीज़ों से जुड़ी 33 तरह के बीमारी की जानकारी अपलोड की जा रही है ताकि संक्रमण बीमारियों का समय रहते पता चल सके।(जिले के सभी प्रखण्ड)
जून से शुरू हुआ कार्य
Read also : समस्तीपुर : मोती की खेती कर किसान बन सकते हैं खुशहाल:- प्रखंड प्रमुख रूपांजलि कुमारी
आईएचआईपी पोर्टल पर मरीजों से जुड़ी बीमारियों की जानकारी जून से अपलोड की जा रही और यह जानकारी प्रतिदिन अपलोड की जाती है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मी द्वारा आईएचआईपी पर बुखार, पीलिया, मलेरिया, डेंगू, डायरिया, चिकनपॉक्स, सुअरों एवं अन्य जानवरों के हमले में घायल समेत 33 तरह की बीमारियों से ग्रसित मरीजों की सूचना 24 घंटे के भीतर इंटीग्रेटेड हेल्थ इनफॉरमेशन प्लेटफॉर्म पर दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा ली जा रही जानकारी में बुखार 7 दिन से कम, बुखार 7 दिन से अधिक, बुखार के साथ सर्दी 2 सप्ताह से अधिक, सिर्फ सर्दी 2 सप्ताह से अधिक, बुखार के साथ सर्दी 2 सप्ताह से कम, सिर्फ खांसी 2 सप्ताह से कम, पीलिया 4 सप्ताह से अधिक, एनिमल बाइट, डायरिया, इनफ्लुएंजा, सांस की बीमारी, चिकनपॉक्स समेत 33 बीमारियों को पोर्टल पर चढ़ाया जा रहा है। अब वह दिन दूर नहीं जब जिले में कहीं भी संक्रामक बीमारियों के प्रसार समय रहते रोकना आसान होगा।(जिले के सभी प्रखण्ड)
जानकारी की उपलब्धता से उपचार की नीति बनाने में आसानी
जिला महामारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ प्रियमोहन सहाय ने बताया कि आईएचआईपी पोर्टल के सी फार्म पर एएनएम और जीएनएम के द्वारा घर घर जाकर विभिन्न तरह की बीमारियों के बारे में जानकारी ली जाती और उसे उसी दिन अपलोड कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि जिले के स्वास्थ्य कर्मियों के अथक प्रयास की वजह से आईएचआईपी पोर्टल पर जानकारी उपलब्ध कराने में रोहतास जिला शत-प्रतिशत सफलता हासिल कर रहा है। पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर रोगों के प्रबंधन में आसानी हो रही और विभाग बेहतर तरीके से योजनाओं को क्रियांवित कर पा रहा है|(जिले के सभी प्रखण्ड)