सासाराम : रोहतास जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के द्वारा जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली-2016 के तहत मंगलवार को जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की गयी। अनुश्रवण समिति की बैठक में विस्तृत रूप से विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कई दिशा निर्देश भी दिए जिसमे जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को प्रदुषण नियंत्रण पर्षद से निबंधन कराने का निर्देश दिया गया ताकि जैव चिकित्सकीय अपशिष्ट का नियंत्रण किया जा सके। वही नगर निगम, सासाराम एवं सभी नगर परिषद एवं नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि वे सरकार के निदेशानुसार अपशिष्ठ के उठाव हेतु अपना निबंधन एजेन्सी के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें, ताकि अपशिष्टों का उठाव सही तरीके से हो सके। वही उक्त बैठक में राज्य से प्रदुषण नियंत्रण पर्षद के वैज्ञानिक भी उपस्थित रहे जिनके द्वारा बताया गया कि रोहतास जिलान्तर्गत कुल 80 ऐसे निजी स्वास्थ्य संस्थान हैं, जिनके पास किसी भी तरह का परिषद से निबंधन प्राप्त नहीं है। तत्पश्चात असैनकि शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी रोहतास को निदेश दिया गया कि वैसे गैर सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रबंधकों की बैठक कर उन्हें चेतावनी निर्गत करते हुये अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।(सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को)
Read also : सासाराम : पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के लोगों की हकमारी कोई नहीं कर सकता: उपेंद्र कुशवाहा
बैठक में उप विकास आयुक्त, रोहतास असैनिक शल्य चिकित्सक-सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी रोहतास, सासाराम नगर आयुक्त, नगर निगम, सासाराम, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण सासाराम, क्षेत्रीय पदाधिकारी, राज्य प्रदुषण नियंत्रण पर्षद, पटना, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, डिहरी, विक्रमगंज, नोखा, कार्यपालक पदाधिकरी, नगर पंचायत कोआथ, नासरीगंज, चेनारी दिनारा, काराकाट, कोचस एवं रोहतास एवं प्रतिनिधि, संगम मेडिसर्व प्रा० लि०, सामुहिक जैव चिकित्सा अपशिष्ठ उपचार केन्द्र के द्वारा भाग लिया गया । (सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को)