पटना| भारत के सबसे बड़े कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, सैमसंग ने गुरुवार को गैलेक्सी एम13 5जी और गैलेक्सी एम13 के लॉन्च की घोषणा की। लोकप्रिय गैलेक्सी एम सीरीज़ में यह नया उत्पाद मिलेनियल और जनरेशन जैड के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करते हुए बेहतरीन स्टाईल और अतुलनीय अनुभव प्रदान करेगा। काउंटरप्वाईंट रिसर्च के मुताबिक गैलेक्सी एम सीरीज़ भारत में सैमसंग के सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड्स में से एक है, और 2019 में अपने लॉन्च के बाद यह सीरीज़ देश में 42 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स बेच चुकी है।(पटना: सैमसंग ने भारत)
Read Also: पटना: इंडियन आइडल सीजन 13 का ऑडिशन पटना में आयोजित हुआ
सैमसंग इंडिया के सीनियर डायरेक्टर, मोबाईल मार्केटिंग, घुफरान आलम ने कहा, ‘‘गैलेक्सी एम सीरीज़ का लॉन्च भारत में 2019 में ग्राहकों के जीवन को बेहतर बनाने की सैमसंग की प्रतिबद्धता के तहत किया गया। तब से ही एम सीरीज़ लाखों लोगों का दिल जीत चुकी है। इस बेहतरीन सीरीज़ की विरासत को आगे बढ़ाते हुए हम भारत में गैलेक्सी एम13 का लॉन्च कर रहे हैं। 5जी क्रांति की अगुवाई करते हुए, गैलेक्सी एम13 5जी में 11 5जी बैंड्स की सपोर्ट है जो उपभोक्ताओं को भविष्य के लिए तैयार करता है। श्रेणी में अग्रणी खूबियों जैसे ऑटो डेटा स्विचिंग, रैम प्लस के साथ 12जीबी रैम और 6000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी के साथ गैलेक्सी एम13 सीरीज़ ‘मोर दैन मॉन्सटर परफॉर्मेंस’ (जबरदस्त से भी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन) प्रदान करने के लिए तैयार है।’’
गैलेक्सी एम13 5जी का मूल्य 4जीबी+64जीबी वैरिएंट के लिए 13999 रु. और 6जीबी+128जीबी वैरिएंट के लिए 15999 रु. है और गैलेक्सी एम13 के 4जीबी+64जीबी का मूल्य 11999 रु. तथा 6जीबी+128जीबी वैरिएंट का मूल्य 13999 रु. है। इसके अलावा स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत आईसीआईसीआई बैंक कार्ड धारकों को 1000 रु. का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा। गैलेक्सी एम13 5जी और गैलेक्सी एम13 सैमसंग.कॉम, एमेज़ॉन एवं रिटेल स्टोर्स पर 23 जुलाई से मिलेंगे।(पटना: सैमसंग ने भारत)