ताजपुर| बंद राशनकार्ड के सत्यापन के नाम पर अंगूठा लगाकर सिर्फ मई माह का राशन उपभोक्ताओं को देने के विभागीय फरमान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महिला संगठन ऐपवा के जिला अध्यक्ष सह भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह ने इसे तत्काल उपभोक्ताओं को गुमराह करने वाला तुगलकी फरमान बताते हुए कहा है कि सरकार वार्ड स्तर पर सर्वदलीय अनुश्रवण समिति की बैठक बुलाकर राशनकार्ड की समीक्षा- सत्यापन कर पात्र- अपात्र राशनकार्डधारी को चिंहित करे. उन्होंने कहा है कि विभाग कभी राशनकार्ड रद्द करना फिर बढ़ते जनांदोलन को देखते अंगूठा लगाने जैसे खानापूर्ति कर चालू करने के खेल को बंद करे, गरीबों को सालोभर राशन देने की गारंटी करे. ऐपवा नेत्री ने माले प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, खेग्रामस प्रखण्ड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता आदि के साथ रविवार को रात्री एवं सोमवार को प्रखण्ड के विभिन्न जगहों पर खेग्रामस सदस्यता अभियान के दौरान राशन उपभोक्ताओं के बैठक को संबोधित करते हुए कहा। (समस्तीपुर: रोक राशनकार्डधारी को)

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की