समस्तीपुर : मध्य रेल सोनपुर मंडल के अंतर्गत दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट एंड गाईड जिला संघ गरहरा(बरौनी) की टीम ने स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सरंक्षा एवं सुरक्षा से संबंधित नुक्कड नाटक का मंचन किया। विदित हो कि टीम के कलाकारों ने आये दिन हो रहे गुमती पर बूम तोरणा, साइकिल ,मोटरसाइकिल या वाहन को नीचे से घुसाकर पार करते हैं साथ ही ट्रेनों में चैन पुलिंग की घटना हो रही है उसी की रोक थाम हेतु स्काउट एंड गाइड के कलाकारों ने नुक्कड नाटक के माध्यम से कर्मचारियों तथा उपस्थित यात्रियों को जागरूक किया।कलाकारों ने दिखाया कि कोई यात्री अपने बच्चे के साथ जबरदस्ती गेट पार कर रहा होता है तभी कोई गाड़ी गेट से गुजरती है और दुर्घटना हो जाती है।साथ ही टैन में कोई बीमार यात्री यात्रा कर रहे है।कोई विद्यार्थियों का परीक्षा है,कोई ड्यूटी करने जा रहे है( रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा )
Read also : सासाराम : अब तक दो एचआईवी पीड़ित महिलाओं का कराया जा चुका है संस्थागत प्रसव
और अनावश्यक रूप से चैन पुल्लिंग कर देते है जिससे सभी को परेशानी होती है।इसी की रोक थाम हेतु जागरूक किया गया।जिला सचिव स्काउट एंड गाईड जीवानन्द मिश्रा ने बताया कि ये कार्यक्रम मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर श्री नीलमणि सर के निर्देश पर कराया जा रहा है।ताकि आये दिन गाड़ियो में हो रही चेनपुलिंग की घटना एवं गेटों पर बिना रुके ,दाय बाये देखे लोग गुजरते है जिससे आये दिन दुर्घटना घटती जा रही है।इसी की रोक थाम हेतु करने का निर्णय लिया गया है।मौके पर कलाकारों में नीरज रंजन,शशि कांत,उदय शंकर,चंद्रमोहन राउत,चंदन कुमार,विनोद ठाकुर,संजय कुमार,नागमणि कुमार,सुविनाय कुमार,प्रांजल कुमारके अलावे अन्य कलाकार कार्यक्रम कर रहे थे।वही मौके पर उपस्थित प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ, स्टेशन अधीक्षक, मुख़्य वाणिज्य अधीक्षकआदि उपस्थित थे।( रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा )