समस्तीपुर : थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन के सामने ट्रक और बाइक की टक्कर में एक की मौत दो घायल।आपको बताते चलें कि आज अहलले सुबह समस्तीपुर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने जटमालपुर से कल्याणपुर की ओर जा रही पल्सर बाइक को ठोकर मार दी जिससे मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। जिसमे एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वही दो लोग गंभीर रूप से घायल है। मृतक की पहचान तीरा पंचायत निवासी रामचंद्र राय के 32 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है। वहीं घायल में रोमन कुमार 20 पिता रामवृक्ष दास आदित्य कुमार 20 पिता संतोष कुमार जो जटमालपुर तीरा गांव के हैं।दोनों का इलाज डीएमसीएच में चल रही है।सूचना पर तुरंत पहुंचे कल्याणपुर थाना पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर में भेज दिया है।वहीं स्थानीय लोगों का बताना है कि तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को ठोक दिया जिससे मोटरसाइकिल गेंद की तरह ऊरा और सड़क पर जाकर गिरी जिसमें एक की मौत हो गई और दो लोगों को हम लोगों ने हॉस्पिटल भेजा जिसकी हालत गंभीर बहुत गंभीर है।(रफ्तार का कहर एक)
19 राजस्व कर्मचारी ने अंचल में किया योगदान:-
Read also : सासाराम : जिले के सभी प्रखण्ड आईएचआईपी पर रिपोर्ट दर्ज कराने में अव्वल
कल्याणपुर /आंचल कार्यालय में जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के आदेश के आलोक में 19 राजस्व कर्मचारियों ने अपना-अपना योगदान किया।योगदान करने वालों में आकाश कुमार,मुकेश कुमार,मनीष कुमार,फारूक अंसारी, सुश्री स्वीटी कुमारी,कंचन कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह,विष्णु कुमार, नवनीश कुमार,सुश्री श्वेता कुमारी, चंदन लाल गुप्ता,राकेश कुमार,मंटू कुमार,राजू महतो,रितेश कुमार,वरुण कुमार शर्मा,प्रदीप कुमार,शशि कुमार, लक्ष्मण कुमार ने योगदान किया उक्त आशय की जानकारी अंचलाधिकारी कमलेश कुमार ने दी आगे उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में 29 पंचायतों में राजस्व कर्मचारियों की काफी कमी थी।(रफ्तार का कहर एक)